मुल्क व कौम की तरक्की के लिये शिक्षा बहुत जरूरी-राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान।

तहसील रूदौली के पुराय गांव में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे आयुक्त हाफिज उस्मान।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद समाजसेवी विनोद सिंह ने आयुक्त को बुके व स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित।
इंजीनियर सरफराज की ओर से आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए हाफिज उस्मान ने युवाओं से मुल्क मां बाप की सेवा करने की अपील की।
पटरंगा(अयोध्या) ! मुल्क व कौम की तरक्की के लिये शिक्षा बेहद जरुरी है।तालीम के साथ साथ नैतिकता मानवता व परोपकार की भावना के जरिये से ही अच्छे समाज का सृजन होता है।अच्छे समाज के सृजन से ही अच्छे राष्ट्र की संरचना होती है।गरीबों यतीमों की मदद करना सभी मजहब ने सिखाया है।
रूदौली के पुराय गांव में पहुँचे राज्य सूचना आयुक्त क्या कहा जानने के लिये कृपया आप हमारे यूट्यूब चैनल kkc news को सब्सक्राइब करें।
उक्त विचार राज्य सूचना आयोग के आयुक्त हाफिज मो0 उस्मान ने ग्राम पुराय में आयोजित सम्मान समारोह में व्यक्त किया।उन्होंने इस अवसर पर सभी वर्ग के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने दायित्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा,लगन व कर्तव्य परायणता से करके राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दें।जब तक व्यक्ति अपने अन्दर इंसानियत सेवा भावना व संस्कार जैसे सदगुणों को नही अपनाएगा तब तक वह अच्छा नागरिक नही बन सकता है।
कार्यक्रम का आयोजन इंजीनियर सरफराज अहमद व संचालन जितेंद्र यादव ने किया।इस अवसर पर आयोजक इंजीनियर सरफराज खा के इस आयोजन को सफल बनाने में अनुराग सिंह धर्मेंद्र सिंह मिंटू माबूद राजपूत,दानिश खान जावेद असद फहद खान इरफान उबेद डिलवल माजिद चंद्रामऊ सगीर आशिफ शेख सलमान खान अफामुल्ला आदिल मुनव्वर खान आदि लोग सामिल रहे।
भष्टाचार खत्म करने में जनसूचना अधिकार जनता का बड़ा हथियार।
अपने संबोधन के दौरान राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने कहा कि सरकार ने जनसूचना अधिकार अधिनियम वर्ष 2005 संसद में पारित कर जनता को एक बड़ा कानूनी अधिकार प्रदान किया है।जिसके जरिये प्रत्येक नागरिक किसी भी विभाग से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवश्यक सूचनाएं हासिल कर सकता है।भ्रस्टाचार के उन्मूलन के लिये प्रत्येक नागरिक किसी भी महकमे से वांछित सूचना कायदे के मुताबिक मांग सकता है।जिस महकमें के जिम्मेदार अफसर से सूचनाएं मांगी गयी हैं यदि वह नियत समय के अंदर सही सूचना नही देता है तो आवेदनकर्ता सूचना आयोग से इसकी शिकायत कर सकता है।उन्होंने कहा कि जनसूचना अधिनियम के कई पहलुओं को बारीकी से समझाया।
तीन कार्य के लिये इसी दुनिया मे मिलती सजा।
आयुक्त हाफिज उस्मान ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि कुछ गुनाह की सजा ऊपर देता है।लेकिन कुछ गुनाहों की सजा ऊपर वाले के साथ साथ इसी दुनिया में मिलती है।माँ बाप का अपमान व उसकी वेज्जती,यतीम को परेसान करना उसकी संपत्ति हजम करना व पड़ोसी से विवाद करना व उसका नुकसान करना।ये तीन चीजों की सजा मनुष्य को इसी समाज मे मिलती है।इसलिये ऐसे गुनाहों से बचो।इसके अलावा तीन बातें मुल्क सेहत और माँ बाप से हर इंसान को सदा वफादारी करना चाहिये।
समाजसेवी विनोद सिंह ने प्रकट किया आभार।
सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद क्षेत्र के समाजसेवी विनोद सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य सूचना आयुक्त ने अपना कीमती समय निकालकर पुराय गांव आये।इससे यहां के ग्रामीणों,युवाओं का उत्साह बढ़ा है।इससे जनसूचना अधिकार अधिनियम के सम्बन्धित उपयोगी बाते लोगों ने जानी।जिसका फायदा निश्चित रूप से यहां के जरुरतमन्द लोग हासिल कर सकते हैं।
तीन पत्रकार हुए सम्मानितराज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने तहसील रूदौली के पत्रकार जितेंद्र यादव व मवई ब्लॉक के पत्रकार अनिल कुमार मिश्रा व मुज्तबा खा को पत्रकारिता जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिये मंच पर माला पहनाकर व शाल ओढाकर सम्मानित किया।
