वाराणसी में आज कमल संदेश बाइक रैली निकालेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0

जैसे-जैसे 2019 का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे भाजपा प्रचार प्रसार करने का कोई भी कसर छोड़ नहीं रही है मिशन 2019 के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियों को करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है बूथ कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह की समाप्ति के बाद 17 नवंबर को भाजपा प्रदेश की सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों में कमल संदेश बाइक रैली निकालने जा रही है इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सांसद क्षेत्र वाराणसी में कमल संदेश बाइक रैली की अगुवाई करेंगे जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडे चंदौली जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बाइक रैली का नेतृत्व करंगे।

काशी में बताया जा रहा है कि कमल संदेश बाइक रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर से करेंगे प्रत्येक बूथ से 5 बाइक सवार कार्यकर्ता कमल संदेश रैली में शामिल होंगे कार्यकर्ताओं को सुबह 11:00 बजे बुलाया गया है भारत माता मंदिर होते हुए जाएंगे जिला मुख्यालय तक संस्कृत विश्वविद्यालय से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में निकलने वाली कमल संदेश बाइक रैली वीर मलदहिया सिगरा होते हुए भारत माता मंदिर पहुंचेगी भारत माता मंदिर से वापस मलदहिया अंधरापुल होते हुए जिला मुख्यालय तक बाइक रैली की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किया जाएगा।भाजपा की कमल संदेश बाइक रैली केवल काशी से ही नहीं प्रदेश के हर एक जिले से निकलेगी जहां कोई ना कोई उसका नेतृत्व करेगा चाहे वह मंत्रियों विधायकों या एम एल सी हो हर जगह से इसकी अगुवाई की जाएगी इससे यह साबित हो गया कि 2019 के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है और चुनाव प्रचार प्रसार का कोई भी कसर नहीं छोड़ने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News