पटरंगा थाना क्षेत्र के पैगंबर नगर में एक बार फिर शराब के नशे दो पक्षों में हुई मारपीट

शादी समारोह में शामिल होने आए दामाद को पुरानी रंजिश से खार खाये लोगो ने पीटा।
तू तू मैं मैं के बीच उपजे विवाद में हुई मारपीट,आठ लोग गिरफ्तार।
पटरंगा(फैजाबाद) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के हाईवे चौकी अंतर्गत पैगंबर नगर में मंगलवार की सुबह दो पक्षों के बीच तू तू मैं मैं की घटना पल भर में ही मारपीट में तब्दील हो गई।यहां पुरानी रंजिश से खार खाये एक पक्ष के लोगों ने अपने ससुराल पैगंबर नगर आए दामाद को पीट दिया।जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बन गया।मामला विगड़ता उससे पहले मामले की भनक लगते ही हाईवे चौकी प्रभारी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर विवाद में सामिल आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पैगम्बर नगर गांव के पश्चिम दिशा में एक जोगियों की टोली निवास करती है।यहां के रहने वाले रिजवान ने अपनी बेटी की शादी इसी गांव के निवासी गुलफाम के बेटे के साथ 25 अक्टूबर को तय की थी।इन लोगों ने अपने रीति रिवाज के मुताबिक शादी से पूर्व सोमवार की शाम भोज का कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें गांव के लोगों सहित रिस्तेदार भी सामिल हुए।इस कार्यक्रम में सामिल लगभग लोग शराब के नशे में धुत्त थे।सोमवार की शाम सभी लोग आपस में बातचीत कर रहे थे कि विगत वर्ष होली के दिन हुई वारदात पर चर्चा होने लगी।जिससे एक पक्ष आक्रोशित होते हुए अपने ससुराल आये बाराबंकी जिले के पीर बटावन गांव निवासी इरशाद पुत्र इरफान को पीट दिया।जिसको लेकर दोनों पक्षों में तनातनी का माहौल बन गया।मामले की सूचना मिलते ही हाईवे चौकी प्रभारी मय पीआरबी 929 के जवानों के साथ गांव पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया लेकिन मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष पुनः आपस में भिड़ गए।सूचना मिलते पर हाइवे चौकी प्रभारी भीमसेन यादव पूरे दल बल के साथ गांव पहुंचे और विवाद कर रहे आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।चौकी प्रभारी ने बताया मामले में एक पक्ष से रिजवान फहीम व सलमान तथा दूसरे पक्ष से असी अहमद गुलफाम रईस अहमद गुड्डू अफजल को गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा 151 में चालान करते हुए एसडीएम के समक्ष पेश किया गया है।
छः माह पूर्व इसी गांव में आयोजित शादी समारोह में हुई थी हत्या।
Kkc news ! हाइवे पुलिस चौकी अन्तर्गत पैगम्बर नगर मजरे बसौढ़ी गांव में विगत छः माह पूर्व ऐसे ही मामूली विवाद में एक व्यक्ति ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई थी।बताया जाता है होली त्योहार की शाम लगभग साढ़े पांच बजें ये सनसनीखेज वारदात हुई थी।यहां के निवासी मोहम्मद मदारू की लड़की की कानपुर सें बारात आनें वाली थी।जहां परिवार के सभी लोग बारात की तैयारी में जुटे थें।कि अचानक शराब के नशे में दो पक्षों के बीच नोकझोंक शुरू हुई।जो देखते ही देखते दोनों ओर से माहौल खूनी संघर्ष में बदल गया था।मामले में बींच बराव करनें पहुंचे मोहम्मद असरद 45 वर्ष पुत्र फकीर मोहम्मद को एक ईंट लग गई थी।जिससे वो गिर गया।इसके बाद दबंग उसे घसीट कर एक कमरें में लेकर चलें गयें।मृतक की पत्नी महरूल जहां व लड़की नाज बानों नें बताया कि लड़ाई शांत होनें के आधा घंटे बाद जानकारी मिली की मेरे सौहर की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गयी।
