देवबंद:सौतेले बाप ने विधवा बेटी से शादी करने का बनाया दबाव
सौतेले बाप ने बेटी के रिश्ते को कलंकित करने का किया प्रयास विधवा बेटी ने कल युगी सौतेले पिता पर जबरदस्ती अपने साथ शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है नगर के मोहल्ला टाकान निवासी विधवा बेटी ने अपने सौतेले पिता के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि उसके सौतेले पिता ने उसकी मां को तलाक दे दिया था उसके बाद से ही पीड़िता अपनी मां के साथ अलग रह रही थी पिडीता का कहना है कि वह अपने परिवार को पालने के लिए मेहनत मजदूरी करती है उसका सौतेला पिता उसे फोन करके धमकियां दे रहा है और अपने साथ निकाह करने की बात कहता है पिडीता अपने पिता के यहां शादी में शामिल होने गई थी वहा पहले से ही बदनियत से बैठे पिता ने अपनी बेटी को बुलाया और बात करने को कहा पहले तो पिता ने बेटी से शादी करने की बात रखी जब बेटी नहीं मानी तो हर रोज 2 घंटे आने की बात कहते हुए ₹5000 देने का लालच भी दिया पीड़िता ने बताया कि उसका कलयुगी पिता ऐसा ना करने पर उसकी बहन व भाई को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है पीड़िता जब कोतवाली में इंसाफ की गुहार लगाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी शिकायत सुनने के बजाय उसको झूठा बताते हुए उसकी तहरीर लेने से ही इनकार कर दिया