अभी थोड़ी देर पहले दो बाइको की भीषण टक्कर में दो की दर्दनाक मौत,दो गंभीर
मवई(फैजाबाद) ! दो बाइक की भीषण टक्कर में दो युवकों की मौत।दोनों बाइको पर सवार एक-एक युवक की हुई मौत।थाना मवई के दुल्लापुर गांव समीप हुआ दर्दनाक हादसा।जानकारी के मुताबिक मृतक बाराबंकी जिला के टिकैतनगर थाना के ग्राम लौटनवाबाग निवासी शिवप्रसाद पुत्र तिलई 35 व दिलावलपुर निवासी मोहित पुत्र गंगा प्रसाद 18 है।हादसे में गंभीर रूप से घायल मरजीराम ट्रामा सेंटर रेफर है