सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों ने वेतन विसंगति सहित 27 सूत्री मांगों अपने ही विभाग के खिलाफ छेड़ी बगावत की मुहीम
कलीम खाँ-ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी ! राजधानी में हुए विवेक हत्याकांड के बाद से लगातार राज्य के पुलिस कर्मियों में अपने ही विभाग के प्रति बगावत देखने को मिल रही है।जिसमें लगातार सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों की अनेक प्रकार की फोटो वायरल हो रही हैं।पुलिस कर्मियों की बगावत की वायरल रहीं फोटोज को लेकर डीजीपी ओपी सिंह ने भी दिशा निर्देश दिए हैं।उसके बावजूद भी पुलिस कर्मी अपनी 27 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी सोशल मीडिया पर कुछ पुलिसकर्मियों का त्यागपत्र भी देखने को मिला था,लेकिन इस त्यागपत्र को फैजाबाद एसपी ने नकार दिया था।इस बार वायरल फोटो में पुलिस कर्मियों ने संदेश दिया है की वह अपनी 27 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।लेकिन उन पर कार्रवाई न हो इसलिए वह अपने चेहरों और अपनी पहचान को छिपा कर प्रदर्शन कर रहे हैं।अब देखने वाली बात यह है की जब पुलिसकर्मी अपने ही विभाग के खिलाफ बगावत पर उतर आये हैं और उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह आगे किस तरह का रुख अख्तियार करेंगे।हालांकि सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिसकर्मियों ने अपने इस आन्दोलन के लिए सोशल मीडिया को ही क्यों चुना है।कहीं इसके पीछे इनकी मंशा यह तो नहीं कि उनकी मांगे भी अपने आलाधिकारियों तक पहुंच जाएं और चेहरा सामने नहीं आने के कारण उन पर अनुशासनहीनता का आरोप भी न लगे और उनके खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई भी न हो सके।शोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्बीरों में वेतन विसंगति को लेकर भी जमकर विरोध देखा जा रहा है।