चुनाव से पूर्व मंदिर निर्माण न शुरू हुआ तो करूंगा आत्मदाह

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण हेतु आमरण अनशन कर रहे तपशवी मन्दिर के महन्त परमहंसदास का अनशन टूटने के बाद आज अयोध्या आगमन पर सन्त महन्त ने किया उनका जोरदार स्वागत। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा के चुनाव से पूर्व राम मंदिर अगर बनना नही शुरू हुआ तो असहयोग आंदोलन होगा, फिर भी सफलता न मिली तो आत्मदाह कर लूंगा।
