आॅपरेशन कायाकल्प का कड़ाई से पालन करायेगी भाजपा सरकार: विधायक गोरखनाथ
योजना के तहत दुर्दशाग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व पंचायत घरों का जहां कायाकल्प होगा वहीं सम्पर्क मार्गों को भी बनवाया जायेगा।
विधायक ने कहा स्कूलों,आंगनबाड़ी केन्द्रों,पंचायत घरों व सम्पर्क मार्गों का होगा कायाकल्प।
फैजाबाद। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने आॅपरेशन कायाकल्प कानून बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों का कायाकल्प करने की महत्वाकांक्षी योजना बनाया है। प्रदेश की भाजपा सरकार इस योजना का पालन कड़ाई से करायेगी। योजना के तहत दुर्दशाग्रस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों व पंचायत घरों का जहां कायाकल्प होगा वहीं सम्पर्क मार्गों को भी बनवाया जायेगा। यह जानकारी सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने दिया।उन्होंने बताया कि आॅपरेशन कायाकल्प के तहत ग्राम स्तर पर सार्वजनिक सेवाओं से जुड़े विभागों के भवन जैसे प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, एएनएम सेंटर, ग्राम सचिवालय/पंचायत घर जो खस्ताहाल हैं का कायाकल्प किया जायेगा। इसी तरह महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना व राज्य वित्त आयोग के मध्य कार्य अभिसरण कर प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्य स्थलों का चिन्हांकन करके खडंजा, इण्टर लाॅकिंग, सीसी रोड निर्माण कार्य अभियान चलाकर किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू किये जाने से ग्रामीण क्षेत्र के खस्ताहाल सार्वजनिक भवनों का कायाकल्प हो जायेगा सरकार इस बात के लिए संकल्पित है कि आॅपरेशन कायाकल्प का पालन कड़ाई से कराया जाय। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आॅपरेशन कायाकल्प शुरू करने के लिए बधाई दिया है।