फैजाबाद-पुलिस मुठभेड़ में दबोचे गए पच्चीस हजार का इनामियां सहित दो बदमाश
अम्ब्रेश यादव/दिलीप यादव
फैजाबाद ! स्वाट टीम ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के दतौली मोड से मुठभेड़ के दौरान इनामियां सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार बदमाशों के पास से 315 बोर के दो देशी तमंचा, 4 जिन्दा व दो खोखा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गयी।स्वाट टीम को सूचना मिली की 25 हजार रूपये का इनामिया बदमाश मुन्ना सिंह पुत्र स्व. रामधीरज सिंह निवासी ग्राम मोहर्रमपुर अरती अपने एक साथी राहुल यादव पुत्र रामभवन यादव निवासी ग्राम मोहर्रदमपुर के साथ बाइक पर सवार होकर लूटपाट करने जा रहा है।महाराजगंज थाना पुलिस व स्वाट टीम ने दतौली मोड़ पर घेराबंदी किया इसी समय दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने जब उन्हें रोंकने का प्रयत्न किया तो दोनों ने पुलिस दल पर तमंचे से फायर कर दिया। सर्तक पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए दोनो बदमाशों को धर दबोचा।मुन्ना सिंह का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है उसके विरूद्ध महाराजगंज थाना में 5 और पूराकलन्दर थाना में एक मुकदमा दर्ज है वह अर्से से फरार चल रहा है। दूसरा अपराधी राहुल यादव के विरूद्ध महाराजगंज में दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध मुकदमा कायम करके जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी विनोद कुमार यादव, उप निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, का. बलवंत सिंह, का. कृष्ण कुमार सिंह, का. राजेश यादव, का. विजेन्द्र कुमार, का. मुकेश यादव, का. प्रियेश तिवारी, का. संजय यादव, का. विनय कुमार राय, का. लल्लू यादव, का. महेन्द्र कुमार पाण्डेय शामिल थे।