सीओ सर्किल रूदौली में मोहर्रम का पर्व शांति पूर्वक सम्पन्न,पुलिस ने ली राहत की सांस

शाहफहेद शेख
फैजाबाद । मोहर्रम का त्यौहार रूदौली सहित ग्रामीण क्षेत्र में अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया।जो शांति एवं व्यवस्था पूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ।इस मौके पर ताजियादारों ने अपने पारम्परिक स्थल पर ताजिया रखी ।श्रद्धालुओं ने मर्शिया ख्वानी करते हुए मातम किये।रूदौली,मवई ,सीवन बाजिदपुर ,कोपेपुर,सहबाजचक,नेवरा,संडवा,में अधिक संख्या में भीड़ रही।पुलिस प्रशासन की ओर से इस पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये चाक चौबन्द व्यवस्था की थी।
रूदौली में इरशाद मंजिल से 10 वीं मोहर्रम का शिया समुदाय के लोगो ने गमजदा माहौल जुलूस निकाला गया । जिसमे दर्द भरे नौहे पढ़ने के साथ-साथ जंजीरों और छुरियो का मातम कर नजराने अकीदत पेश किया। वही दोपहर को सीवन बाजिदपुर में विभिन्न स्थानो पर बैठाए गये ताजियो का ऐतिहासिक जलूस निकाला गया । जिसमें दो दर्जन से अधिक ताजियां शामिल थी। जो देर शाम कर्बला में दफन की गई।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम देखने के लिए उमड़ा हुआ था। जिन गांवों में ताजियादारी की जाती है वहां पर शान्ति व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एसडीएम रूदौली त्रिवेणी प्रसाद वर्मा सीओ अमर सिंह कोतवाल रूदौली विश्वनाथ प्रसाद यादव,थानाध्यक्ष पटरंगा ब्रिजेश सिंह ,थानाध्य्क्ष मवई रिकेश कुमार सिंह शांति व्यवस्था के लिए दिन भर पर्यवेक्षण करते रहे।
[हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ दी थी कुर्बानी]
हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ शहादत देकर दुनिया के सामने पैगाम दिया कि ऐ हक परस्त कभी भी बातिल के आगे सिर न झुकाना चाहे वह कितना ही ताकतवर व जालिम क्यों न हो।इमाम हुसैन ने कर्बला में यजीद जैसे बातिल परस्त को पूरी तरह से बेनकाब करके उसका घिनौना चरित्र सबके सामने दिखला दिया।
