गर्मी से पूर्व अग्निदेव का तांडव शुरू,रुदौली तहसील क्षेत्र के पटरंगा बकौली व नेवरा में लगी आग।

आग से तीन गावो में 3 घरों की गृहस्थी राख

रुदौली तहसील क्षेत्र के पटरंगा,बकौली और नेवरा में हुई घटना।

राजस्वकर्मी गांव पहुंचकर अग्निकांड में हुई क्षति का किया आकंलन

मवई(फैजाबाद)- तहसील रुदौली क्षेत्र के अलग अलग तीन गावो में बुधवार की दोपहर आग लगने से दो मवेशी के अलावा गृहस्थी जलकर खाक हो गई।ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।राजस्व कर्मियों की टीम ने पहुच कर नुकसान का आंकलन किया है।आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक रुदौली तहसील क्षेत्र में बुधवार दोपहर पटरंगा गाव में हुई अग्निकांड की घटना में कृष्ण कुमार के घर में अचानक आग लग गई।घर में कोई उस समय नहीं था।घर के सभी लोग खेत में थे।कृष्ण कुमार ने बताया की घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।घर में रखा धान करीब १० कुंतल और सरसो चावल जल गया।और एक नई सायकिल भी जल गई।वही बकौली गांव में दोपहर हुए अग्निकांड में अलाउद्दीन पुत्र हनीफ का छप्परनुमा मकान में अचानक लगी आग से घर मे बंधी एक बकरी जलकर मर गई और अलाउद्दीन का पुत्र शुएब झुलस गया । इसके अलावा घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई । हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुच नुकसान का आंकलन किया है।नेवरा गांव में एक दलित का घर आग लगने से राख हो गया।ग्राम नेवरा की कलावती पत्नी शत्रोहन रावत के घर में दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गयी।आग लगने से कलावती के घर में रखी चारपाई बिस्तर,कपड़ा अनाज तथा अन्य गृहस्थी जल कर राख हो गयी ।ग्रामवासियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया।अग्नि काण्ड में कलावती का एक सूअर भी जल कर मर गया।सूचना पाकर हल्का लेखपाल राकेश पाण्डेय मौके पर पहुँच कर अग्नि काण्ड में हुये नुकशान का आकलन करके रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपने की बात कही।रुदौली तहसीलदार रामजनम यादव ने बताया कि सभी गांवों के संबंधित लेखपालों को मौके पर जाकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आंकलन करने का निर्देश दिया गया है।रिपोर्ट आने के बाद अहेतुक सहायता दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News