न दवाई न पानी, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का दावा साबित हो रहा बेमानी
दो माह सें मवई क्षेत्र के पूरेकामगार पीएचसी चल रहा है फार्मासिस्ट कें सहारे ।
पटरंगा(फैजाबाद):जिले के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मवई कें अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पूरे कामगार मजरें पचलों में स्वास्थ व्यवस्था रामभरोसे चल रही है।क्योंकि लग भग दो माह सें यहाँ पर तैनात डाक्टर का तबादला दूसरी पी एच सी पर हो जानें सें कोई डाक्टर वहाँ पर नहीं है।जो वहाँ पर तैनात फार्मासिस्ट कें भरोसे पर चल रही है।और वह भी कभी समय पर नहीं आते है।वहाँ पर आने वाला मरीजों के लिए पानी पीने की कोई सुबिधा नहीं है।जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अन्तर्गत आने वाली प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पूरे कामगार मजरे पचलों का हाल बहुत ही बेहाल है।यहाँ पर तैनात डाक्टर पुष्कर यादव का तबादला लग भग दो माह पूर्व सैदपुर पीएचसी कें लिए हो गया था।तभी सें खाली पड़ी कुर्सी नये डाक्टर कें आने का इन्तजार कर रही है। वहाँ पर जो भी मरीज दवा लेने के लिए आते है तो उन्हें काफी इन्तजार करना पड़ता है क्योंकि वहाँ पर तैनात फार्मासिस्ट दिनेश चंद तिवारी भी लेट लतीफ ही आता हैं ।वहाँ पर तैनात ऐनम मिथलेश कुमारी भी मंगलवार कों साढ़े ग्यारह बजें तक अस्पताल में नहीं पहुंची थी।
अस्पताल में मौके पर प्रयोगशाला में कम करने वाले बाबू प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव ग्यारह बजे मिलें और चार पांच मरीज दवा लेने कें लिए बैठे थें। बाद में प्रेम प्रकाश के फोन करने के दस मिनट बाद फार्मासिस्ट व वार्ड ब्याय अस्पताल पहुंचे ।और अस्पताल परिसर में मरीजों व तीमार दारों को पानी पीने के लिए लगा हैन्ड पम्प व पानी की टंकी दोनों ही कई माहिनो से खराब पड़े धूल फांक रहे है।और अस्पताल परिसर में चारों ओर गन्दगी का बोल बाला है पूरव दिशा व दक्षिण दिशा में बाउण्डरी टूटी पड़ी है।अस्पताल कें पूरव तालाब में गन्दा पानी भरा होने के कारण और नई नई बीमारियाँ अपना पांव पसार रही है।इस बावत मवई सीएचसी प्रभारी डाक्टर निखिल कुमार सें बात की गयी तों उन्हेंनें बताया कि डाक्टर अखिलेश उपाध्याय की तैनाती की गयी है लेकिन उनको डेंगू होनें के कारण वह छुट्टी पर है और वह पन्द्रह नवम्बर तक आयेंगें।
