सपा के दिग्गज नेताओं की अगुवाई में रुदौली के सपा प्रत्यासी जब्बार अली ने किया अपना नामांकन

0

रुदौली(फैज़ाबाद)।नगर पालिका परिषद रुदौली से सपा प्रत्याशी जब्बार अली ने अपना नामांकर पत्र दाखिल करने से पूर्व अपने चुनाव कार्यालय से निकलकर दरगाह शरीफ गए।जहा उनके साथ सपा पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय,पूर्व राज्यमंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां आनंद सेन यादव, ज़िलाध्यक्ष गंगा यादव, जय शंकर पांडेय, अनूप सिंह, राहुल सिंह, एजाज़ अहमद, नगर अध्यक्ष अतीक़ खान, राम नरेश गुप्ता, अमानत अली, उस्मान अंसारी, शाह सलमान शामिल रहे।उसके बाद वे वहां से तहसील के लिए अपने प्रस्तावकों शाह मसूद हयात ग़ज़ाली, मो रईस खान,मो असलम, हनीफ अंसारी के साथ रवाना हुए।

पूर्व चैयरमैन जब्बार अली ने अपना नामांकन चार सेट मे दाखिल किया जबकि अपनी पत्नी पूर्व चैयरपरसन शाकिरा खातून का दो सेट मे दाखिल किया जब्बार अली के प्रस्तावक रईस खा,शाह मसूद हयात गजाली, मो0 असलम ,हनीफ अंसारी ,रहे जबकि शाकिरा खातून के प्रस्तावक हाजी हाफिज सबाहउद्दीन, हाजी जमील राईन रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News