April 25, 2025

यूपी: लखनऊ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गोली मारी, तमंचा और कारतूस भी बरामद

यूपी: लखनऊ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गोली मारी, तमंचा और कारतूस भी बरामद

Image Source : INDIA TV लखनऊ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गोली मारी

लखनऊ में गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गोली मारी

लखनऊ: यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर है। यहां एक गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गोली मार दी है। आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। इस दौरान आरोपी का साथी भी गिरफ्तार हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पहले मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया था। इसी मामले के मुख्य आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है। मोहनलालगंज के पचौरी जंगल में मुख्य आरोपी और उसके साथी के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी की है।मुख्य आरोपी और उसके साथी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। पुलिस टीम के द्वारा जबाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी संदीप यादव निवासी आजमगढ़ को पैर में गोली लगी है। मौके से भाग रहा साथी मायाराम रावत (निवासी सेमनापुर थाना गोसाईंगंज) भी गिरफ्तार हुआ है।आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे।पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 15 मार्च को वादी द्वारा थाना गोसाईगंज में सूचना दी गई कि उसकी मंदबुद्धि पुत्री 14 मार्च को 12 बजे घर से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी। रास्ते में संदीप यादव और अन्य ने उसे पकड़ लिया और सुनसान स्थान पर ले गए। यहां उसके साथ रेप किया गया। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में मामला पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना मोहनलालगंज में 6 टीमों का गठन किया गया।पुलिस के मुताबिक, 16 मार्च को सूचना मिली कि अभियुक्त संदीप यादव और मायाराम कुबहरा जंगल की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जब अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जबावी कार्रवाई की, जिसमें अभियुक्त संदीप यादव के पैर में गोली लगी।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading