March 17, 2025

सुल्तानपुर : रंग लाया भाजपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह का प्रयास,इसौली विधानसभा क्षेत्र में चमचमाती दिखेंगी काली सड़कें

IMG-20250207-WA0001.jpg

रंग लाया भाजपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह का प्रयास,इसौली विधानसभा क्षेत्र में चमचमाती दिखेंगी काली सड़कें,इसौली विधानसभा क्षेत्र में जल्द बनना शुरू होंगी पंद्रह सड़कें।

सुल्तानपुर : भाजपा एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह के प्रयास से इसौली विधानसभा क्षेत्र में पक्की सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों की सौगात मिली है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपर्क मार्ग योजना के तहत इसौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 15 संपर्क मार्ग का निर्माण होगा। 8 करोड़ 29 लाख 52 हजार रुपये से निर्मित होने वाली सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था निर्माण खंड 3 लोक निर्माण विभाग सुलतानपुर को सौंपी है। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की आर्थिक बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रथम किस्त कार्यदायी संस्था को उपलब्ध करा दी गई है। नागरिकों को सुचारु आवागमन में किसी भी प्रकार की मुश्किल न हो, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत सड़क व संपर्क मार्गों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त सड़कों का नवीनीकरण भी किया जा रहा है। इसका नागरिकों को व्यापक लाभ भी मिल रहा है। इसी क्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपर्क मार्ग योजना के तहत बीते दिनों 15 सड़कों के निर्माण के लिए शासन को पत्र भेजा गया था। शासन ने संबंधित सड़कों के निर्माण को हरी झण्डी प्रदान कर दी।कार्यदायी संस्था निर्माण खंड 3 लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर अनुराग गुप्ता ने बताया कि जिन 15 सड़कों का निर्माण होना है। उनमें (1)-रामापुर संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 79 लाख 32 हजार रुपये (2)- पूरे कुबेर तिवारी का पुरवा संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 64 लाख 20 हजार रुपये (3)-सिधई भगत (वलीपुर) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 50 लाख 20 हजार रुपये (4)-बढई का पुरवा (पूरे पावर) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 66 लाख 17 हजार रुपये (5)-तेलयानी लाला का पूर्व एवं ऊचगांव संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 62 लाख 97 रुपये (6)पूरे पांडे का पुरवा (सरैया पुर विसेन) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 68 लाख 64 हजार रुपये (7)-पूरे पुरई मिश्र (मझना) संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य के लिए 65 लाख 45 हजार रुपये (8)-शीतल दास गंज (बिही निदुरा) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 39 लाख 76 हजार (9)- दुर्गा पाठक (अखरी) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 37 लाख 62 हजार रुपये (10)-पूरे गजराज (बिरधोरा) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 32 लाख 96 हजार रुपये (11)-पूरे धरनी (बढ़नपुर) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 60 लाख 21 हजार रुपये (12)-शुक्लहिया (समरथपुर) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 52 लाख 24 हजार रुपये (13)- तरडसा (ऐंजर) संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 37 लाख 58 हजार रुपये (14)-भगवानपुर संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 66 लाख 56 हजार रुपये (15)-दिखौरा रामापुर संपर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 78 लाख 26 हजार रुपये से निर्माण होना है।लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड 3 के रविंद्र सिंह आर्या ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय संपर्क मार्ग योजना के तहत 15 मार्गों का निर्माण होना है। इसके लिए प्रथम किस्त के रूप में राशि भी शासन से प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही सभी जरूरी प्रक्रियाएं पूर्ण कर निर्माण मार्ग प्रारंभ कर दिया जाएगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading