February 16, 2025

मिल्कीपुर के चुनावी दंगल में भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में कूदे समाजसेवी राजन पांडेय,बढ़ गई चुनावी हलचल

IMG-20250120-WA0245.jpg

अयोध्या : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजसेवी राजन पांडेय ने दर्जन भर गाड़ियों के काफिले के साथ भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान के समर्थन में ताबड़तोड़कई गांवो में जनसंपर्क किया।राजन पांडेय ने हैरिग्टनगंज चिलबिली धरमगंज खड़बडिया मिल्कीपुर कुचेरा अमरगंज अमानीगंज खंडासा सहित 2 दर्जन गांव और बाजारों में जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने का अनुरोध किया।

राजन पांडेय ने कहा ये चुनाव भाजपा काफी बड़े अंतराल से जीतने जा रही है क्योंकि गरीब जनता को पता है जितनी लाभकारी योजनाएं भाजपा सरकार ने दिया है उसका आधा किसी सरकार ने नहीं दिया है।उन्होंने वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में जो उनकी मदद करता है सबसे पहले उसका ही विरोध करते है।इसलिए लोगों को ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।राजन पांडेय के साथ राजेश उपाध्याय क्रांतिकारी दल बहादुर पांडे बबलू मिश्र त्रिलोकीनाथ पांडेय,मोंटी शुक्ला विनोद कुमार,अमित पांडेय,अंकित पांडेय जिला पंचायत सदस्य अर्पित पांडेय हिमांशु मिश्रा,आदर्श पांडेय विशालराव राहुल जाटव अरुण कोरी,शानू चौधरी बृजेश कोरी,देवा खान,बब्बू पांडेय,सूरज सिंह दीपेश सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading