अयोध्या : ब्लॉक प्रमुख संघ ने क्षेत्र पंचायतों को कार्यदायी संस्था के रुप में कार्य आवंटित करने की उठाई मांग

अयोध्या ! क्षेत्र पंचायतों से जुड़ी मांगों के अलावा अन्य कई मांगों को लेकर ब्लॉक प्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह की अगुवाई और नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिले जन प्रतिनिधि,सौंपा ज्ञापन।ज्ञापन में ज्ञापन में मनरेगा योजना अन्तर्गत क्षेत्र पंचायतों को कार्यदायी संस्था के रुप में कार्य आवंटित करने की उठाई मांग।बताया कि मुख्यमंत्री की घोषण के बाद 16 दिसंबर 2021 को अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास की ओर से जारी शासनादेश द्वारा क्षेत्र पंचायतों को मनरेगा योजना को कार्यदायी संस्था के रुप में किया गया था नामित लेकिन अयोध्या जिले में अभी तक क्षेत्र पंचायतों को कार्यदायी संस्था के रुप में कार्य करने हेतु उपरोक्त शासनादेश का नहीं कराया गया है अनुपालन जबकि प्रदेश में लगभग 40 जनपदों में उक्त शासनादेश का कराया जा चुका है अनुपालन।ज्ञापन में की गई मनरेगा योजना अन्तर्गत व्याप्त भष्ट्राचार समाप्त करने के लिए योजना के अन्तर्गत स्वीकृत पत्रावलियों का अवलोकन एवं सहमति क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों द्वारा कराये जाने की मांग।ज्ञापन में बताया गया कि जिले के विभिन्न क्षेत्र पंचायत की ग्राम पंचायत में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों द्वारा कराई जाती है मत्स्य पालन हेतु तालाबों की नीलामी जिसकी धनराशि उपजिलाधिकारियों के कोष में है जमा।जमाधन राशि को सम्बंधित ग्राम पंचायतो के विकास के लिए हस्तांतरित किए जाने की उठाई गई है मांग। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि जनपद के सभी ब्लाक प्रमुखों को पूर्व में प्रदान की गयी थी सुरक्षा किंन्तु दो वर्ष बाद बिना किसी सूचना के वापस ले ली गयी सुरक्षा।ब्लॉक प्रमुखों को पूर्व की भांति सुरक्षा दिए जाने के लिए की गई है मांग।इस दौरान रुदौली ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह,विधायक प्रतिनिधि अमल गुप्ता सहित कई अन्य प्रतिनिधि भी रहे मौजूद।
