अयोध्या : सोहावल तहसील प्रशासन ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

अयोध्या ! राष्ट्रीय मतदाता दिवस जागरूकता दिवस पर बच्चों द्वारा तहसील सोहावल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान तहसील मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में आए कई विद्यालय के बच्चों ने अपने नाटक मंचन,गीत, नृत्य के माध्यम से समा बांधा और संदेश दिया कि मतदान करना और कराना दोनों राष्ट्रहित में जरूरी है। इस दौरान अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र – छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए एसडीएम और तहसीलदार सहित आगंतुकों ने नकद धन राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा मतदान एक यज्ञ की तरह होता है। इसमे सबकी भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने कहा लोकतंत्र को मजबूती मतदान से ही मिलती है। इसको बढ़ावा देना हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला,नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष एसपी निषाद,पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र, पेशकर अंजनी कुमार,एसडीएम पेशकार सत्येंद्र ,डा.बी बी साहू आदि ने कार्यक्रम की झलकियां प्रस्तुत कर रहे छात्रों पर पुष्प वर्षा किया। तो शिव कुमार ने जादूई झलकियां प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इससे पहले नाज इंटर कालेज सुचित्तागंज सहित अन्य विद्यालयों के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर कई विद्यालयों के शिक्षक,छात्र,तहसील के अधिवक्ता,कर्मचारी एवं अभिभावक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News