अयोध्या : मवई ब्लॉक में दो पंचायत सचिवों पर लटकी कार्यवाही की तलवार

0

गबन मामले की जांच पूरी,जांच में उजागर हुआ भ्रष्टाचार,पत्रावली में हेरफेर कर निकाल लिए 1 लाख 65 हजार 5 सौ 76 रुपये,मवई ब्लॉक क्षेत्र के बीबीपुर गांव का मामला।

मवई(अयोध्या) : मवई ब्लॉक में भ्रष्टाचार व घोटाले का आखिकार एक और जिन्न बाहर आ ही गया है।जिसमें दो पंचायत सचिव बुरी तरह फंस गए है।अब इन दोनों पर कार्यवाही की तलवार लटक गई है।कार्यवाही की आंच प्रधान तक भी पहुंच सकती है।फिरहाल अभी सचिवों को ही नोटिश जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है।ये पूरा मामला मवई ब्लॉक के बीबीपुर गांव से जुड़ा है।
बताते चले बीबीपुर गांव के पूर्व प्रधान खुशनुमा बानों द्वारा एक वर्ष पूर्व अपने कार्यकाल में पंचायत भवन के दो कमरों का निर्माण कार्य छत तक कराया था।जिसका जेई आरएस रिजवान अहमद ने 1लाख 65 हजार 5 सौ 76 रुपये की एमबी भी की थी।तात्कालिक पंचायत सचिव रजनीश वर्मा ने बीडीओ को दिए रिपोर्ट में भी कहा कि पूर्व प्रधान ने छत तक कार्य कराया था।जिसका भुकतान बाकी है।पूर्व प्रधान द्वारा बकाया धनराशि पाने के लिए ब्लॉक में चक्कर लगाना शुरू किया।तभी अचानक पता चला कि इस गांव में सचिव रहे अमित गुप्ता ने पत्रावली में हेरफेर करते हुए पुराने फर्मों के बिल को हटाकर नए फर्म का बिल लगाकर उस पर भुकतान कर लिया।पीड़ित पूर्व प्रधान ने लिखित शिकायत की।जिसकी जांच मवई एडीओ पंचायत रविन्द्र वर्मा को सौंपी गई।एडीओ की जांच में पत्रावली में हेरफेर व 1लाख 65 हजार 5 सौ 76 रुपये का फर्जी भुकतान साबित हुआ।एडीओ पंचायत ने बताया जांच रिपोर्ट बीडीओ को दे दी गई है।जो कार्यवाही होगा वही करेंगे।जांच रिपोर्ट मिलते ही खंड विकास अधिकारी मवई ने दोनों पंचायत सचिव रजनीश व अमित को तत्काल नोटिश जारी करते हुए उनसे जवाब मांगा है।बीडीओ ने बताया नोटिश का जवाब मिलते ही दोषी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कराई जाएगी।

पहले भी हो चुके है सस्पेंड

पंचायत सचिव अमित गुप्त अपनी मनमानी व लाभ के चक्कर में पहले भी सस्पेंड हो चुके है।जो अभी हाल ही में बहाल हुए है।बहाल होते ही इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का एक नया जिन्न बाहर आ गया है।जिसकी जांच अब पूरी हो गई है।जो बीडीओ स्तर पर कार्यवाही हेतु लंबित है।हालांकि बीडीओ ने इन्हें पत्र भेजकर इनसे जवाब मांगा है।बीडीओ ने कहा सरकारी धन के गबन का मामला है।कार्यवाही तो तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News