अयोध्या : कम्बल वितरण समारोह में बोले पूर्व मंत्री-सरकार गरीबों को उजाड़ने पर आमादा है

0

अयोध्या ! पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने नए वर्ष के शुभ अवसर पर आज गरीब व जरूरतमंद लोगों को भीषण ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया। अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के पूरा बाजार की ग्रामसभा कृष्णापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने वहां मौजूद महिलाओं गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि इस भीषण ठंड में गरीबों को सरकार की ओर से कंबल, गर्म वस्त्र और अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे आमजन बेहद परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों को उजाड़ने पर आमादा है और अगर सरकार के कृत्यों का किसी ने विरोध किया तो उस पर भी मनमाने तरीके से अत्याचार किए जा रहे हैं। श्री पांडे ने कहा कि पूर्व की सपा सरकार ने ठंडक में सबसे ज्यादा ध्यान उन गरीबों पर दिया था जिनके सर पर छत नहीं और पहनने को कपड़े नहीं थे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों का विकास किया लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार लोगों को बांटने में जुटी है। श्री पांडे ने कहा कि आने वाले दिनों में कंबल और गर्म वस्त्र वितरण का कार्यक्रम और बड़े पैमाने पर पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा ताकि कोई भी गरीब ठंड से प्रभावित न हो सके ।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि नव वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में महिलाओं पुरुषों व बालिकाओं को कंबल वितरण किया गया साथ ही पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ने उनकी हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News