रूदौली(अयोध्या) : किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामलें के तीनों आरोपी गिरफ्तार

तीनों पर 2 अप्रैल को किशोरी को अगुआकर उसे रातभर बंधक बनाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करनें का हैं आरोप
किशोरी को रातभर ढूंढ़ता रहा परिवार , 3 अप्रैल की सुबह नाज़ुक हालत में बरामद हुई थी किशोरी
रुदौली(अयोध्या) ! कोतवाली रुदौली पुलिस ने शुजागंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम फगौली कुर्मियान में किशोरी को अगुआ कर उसे रातभर बंधक बनाकर जान से मार देनें की धमकी देते हुए सामुहिक दुष्कर्म के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही में जुट गई है ।
बताते चलें कि कोतवाली रुदौली अंतर्गत शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के साथ ग्राम शुजागंज मजरे फगौली कुर्मियान थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या निवासी मोहम्मद जैद पुत्र मोहम्मद मतीन , अतीक पुत्र मोहम्मद रईस व अरसद पुत्र अय्याज द्वारा 2 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को संबंधित चौकी क्षेत्र के ही एक किशोरी को अगुआ कर रातभर बंधक बनाकर उसे जान से मार देनें की धमकी देते हुए जबरन दुष्कर्म करनें का मामला प्रकाश में आया है । परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की शाम से किशोरी गायब थी वें उसे रात भर ढूंढते रहे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला । 3 अप्रैल दिन शनिवार की सुबह परिजनों के होश उड़ गए जब किशोरी उन्हें नाजुक हालात में मिली , परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुयी और आरोपियों की तलाश में जुट गई और सोमवार को भेलसर चौकी अंतर्गत ग्राम बनगाँवा मोड़ से थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या के प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव व उनकी टीम उपनिरिक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी कांस्टेबल संतोष यादव व पिन्टू यादव द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।कोतवाल रुदौली शशिकांत यादव ने बताया कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.114/2022 धारा 376 डी/342/506 भादवि. व ¾ पाक्सो एक्ट से संबंधित तीनों अभियुक्तों द्वारा अभियुक्तगण द्वारा वादी की पुत्री को दिनांक 02 अप्रैल 2022 को एक साथ मिलकर जरबरन पकड़कर उठा ले जाना तथा बलात्कार करना व जान से मारने की धमकी देते हुए रातभर बंधक बनाकर ऱखना व प्रताड़ित करते हुए बलात्कार की घटना कारित की गयी है तीनों को गिरफ्तार कर उन पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
