अयोध्या : ठेकेदारों की हरकत तो देखो बलुई मिट्टी के लिए खोद दी नहर की पटरी

0

शारदा सहायक नहर की खुदी पटरी देख जिलेदार हुए आग बबूलामिट्टी लदी डम्फर को पकड़कर दी पुलिस को सूचना।

पटरंगा(अयोध्या) ! रात के अंधेरे में मिट्टी की ठेकेदारों शुक्रवार की रात वो किया जिसका विरोध आज पूरा क्षेत्र कर रहा है।ठेकेदारों को बिन पैसे बलुई मिट्टी की जरूरत पड़ी तो इन लोगों ने शारदा सहायक नहर की पटरी ही खोद डाली।इतना ही नही इनके डम्फर की ठोकर से नहर पर बनी पुल की रेलिंग भी टूट गई।मामले की जानकारी नहर विभाग को हुई।तो विभाग के जिलेदार बेलदार व सींचपाल आनन फानन में मौके पर पहुंच नहर की पटरी की दुर्दशा देखी तो आग बबूला हो गए।वे डम्फर व मिट्टी ठेकेदार का पता लगाने लगे।तो थोड़ी दूर आगे दमगड़ी गांव के समीप मिट्टी लदे एक डम्फर को पकड़ लिया।पूरा मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के पालपुर सेक्शन से जुड़े शारदा सहायक नहर का है।
बताते चले कि शारदा नहर में पानी न होने पर कुछ मिट्टी व बालू माफिया नहर से बालू की अवैध खनन करते है।नहर विभाग के कर्मचारी काफी दिनों से इन ठेकेदारों की तलाश में थे।कि शनिवार की भोर इन कर्मचारियों को सूचना मिली कि कुछ लोग नहर की पटरी खोद मिट्टी को डम्फर में भरकर ले जा रहे है।सूचना मिलते ही जिलेदार यूपी सिंह बेलदार राम कैलाश व सींचपाल कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे।जिलेदार यूपी सिंह ने बताया कि इन लोगों ने मिट्टी की अवैध खनन नहर की पटरी पर किया।जहां लगभग 7 – 8 फुट गड्ढा कर करीब 12 डम्फर मिट्टी निकाला है।इससे नहर की पटरी कभी भी कट सकती थी।इसके अलावा डम्फर की ठोकर से पुल की रेलिंग भी टूट गई है।इन्होंने बताया कि मिट्टी से भरा एक डम्फर पकड़ा गया है।जिसका ड्राइवर गुड्डू यादव बाराबंकी जिले को कोटवा सड़क गांव का निवासी है।जिलेदार ने बताया की पूँछताक्ष में पता चला है कि इस मिट्टी को कोटवा सड़क निवासी प्रवेश यादव को खोदवाया है।इन्होंने बताया सींचपाल कुलदीप को मामले में अग्रिम कार्यवाही हेतु पटरंगा थाने भेजा गया है।पटरंगा एसओ विवेक सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नही मिला।आने पर कार्यवाही तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News