अयोध्या : चक्रवाती तूफान में गिरे दीवाल के नीचे आने से मां बेटे सहित दो मवेशियों की दर्दनाक मौत

0

हादसे में एक किशोर घायल,गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर

मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे कुशहरी गाँव में आधी रात हुआ हादसा।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।

मवई(अयोध्या) ! मवई क्षेत्र में आधी रात में अचानक आए चक्रवाती तूफान ने एक परिवार के दो लोगों सहित दो मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई।जबकि एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल है।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बाराबंकी जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।ये दर्दनाक हादसा बुधवार की रात मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे कुशहरी गांव में घटी।
जानकारी के मुताविक बुधवार/गुरुवार की मध्य रात्रि मवई थाना क्षेत्र के रसूलपुर मजरे कुशहरी गाँव में आधा घंटे तक चले तेज रफ्तार आंधी तूफान ने जमकर तांडव मचाया।इस चक्रवाती तूफान से रसूलपुर गांव निवासी काशीराम के मकान की पक्की दीवार अचानक गिर गई।इस दीवार पर छप्पर रखा हुआ था और इसी के नीचे घर के सदस्य व मवेशी बैठे थे।सभी दीवार के नीचे दब गए।ग्रामीणों के मुताविक दीवार के नीचे से बचाओ बचाओ की आवाज आ रही थी।जिसकी भनक आस पास के ग्रामीणों को लगी।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने फौरन ईट व छप्पर को हटाना शुरू किया और दीवार के नीचे मलबे में दबे काशीराम उम्र 50 वर्ष पुत्र कालीदीन व उनकी माता गंगा देई उम्र 80 वर्ष पत्नी काली दीन को बाहर निकाला।दोनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।इस हादसे में घायल दीपचंद पुत्र काशीराम उम्र 15 वर्ष को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए सीएचसी बनीकोडर भेजवाया गया।लेकिन हालत गंभीर होने पर इन्हें जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।मवई थाना प्रभारी विश्वनाथ यादव ने बताया इस हादसे में मां बेटे सहित दो मवेशी की दीवार के नीचे दबकर दो मौत हो गई है।शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।रुदौली उपजिलाधिकारी अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा अहेतुक सहायता प्रदान की जाएगी।

शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

आधी रात आये चक्रवाती तूफान में असमय हुई मां बेटे की दर्दनाक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।पीएम के बाद दोनों का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।मृतक काशीराम व गंगादेई के परिजनों व रिश्तेदारों के करुण क्रंदन से हर कोई दुःखी था।

मृतक के परिजनों को हर सम्भव की जायेगी मदद – विधायक।

रसूल गांव में हुए दर्दनाक हादसे पर रूदौली विधायक रामचंद्र यादव भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी सहित समाजसेवी विनोद सिंह आनंद रावत रमेश रावत ने गहरा दुख प्रकट किया।रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि मवई थाना क्षेत्र के रसूल पुर मजरे कुशहरी गांव निवासी मृतक काशीराम के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत 5 लाख व मुख्यमंत्री राहत कोष आपदा प्रबंधन की ओर से चार लाख रुपये व पीएम आवास की व्यवस्था कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News