अयोध्या : जिले के सीमा पर स्थित पटरंगा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

0

अंग्रेजी शराब की 638 बोतल के साथ तस्कर गिरफ्तार

सिलवासा दादरा नगर हवेली से बीआईपी गाड़ी में भरकर बिहार ले जा रहा था तस्कर

मुखविर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग 2 लाख का अबैध शराब किया बरामद

पटरंगा(अयोध्या) ! जिले की पश्चिमी सीमा पर स्थित पटरंगा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है।स्वीफ्ट डिजायर कर द्वारा सिलवासा दादरा नगर हवेली से बिहार प्रान्त के मुजफ्फरपुर जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे तस्कर को दौड़ाकर दबोच लिया।बरामद अवैध शराब की कीमत लगभग दो लाख के आस पास बताई जा रही है।
जानकारी के मुताविक मंगलवार की देर शाम अबैध शराब से भरी एक स्वीफ्ट डिजायर फैजाबाद जिले की सीमा में प्रवेश कर रही थी।जिसकी भनक पटरंगा थाने के प्रभारी निरीक्षक आर0के0 राना को पहले ही लग गई थी।वे एसएसआई सुधाकर यादव एसआई हरिवंश यादव हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव कांस्टेबल रामकिशुन यादव आशीष यादव संदीप पाल सुशील कुमार पाल रामाश्रय यादव के साथ दो अलग अलग टीमों में सीमा पर मुस्तैद हो गए।स्विफ्ट डिजायर कार न0 DN- 09-M-9089 जैसे ही सीमा में प्रवेश किया।पुलिस की गाड़ी तुरंत पीछा करने लगी।तेज रफ्तार कार थोड़ी दूर चली फिर बाकरपुर गांव के निकट उसकी अगली पहिया पंचर हो गई।कार अनियंत्रित होकर एक बस के पीछे से जाकर टकरा गई।कार टकराते ही उस पर सवार तस्कर गाड़ी से उतरकर भागा।तभी पुलिस की टीम ने पीछा कर उसे नहर के करीब दबोच लिया।पुलिस कार की तलाशी ली तो उसमें से अग्रेजी शराब ओल्डमन्क ब्रांड की 107 शीशी,मैक डावल्स की 33 शीशी,रायल स्टैग की 33 शीशी व इम्पीरियल ब्लू की 475 शीशी बरामद हुई।प्रभारी निरीक्षक आर0के0 राना ने बताया गिरफ्तार तस्कर विक्रम कुमार सिंह पुत्र वीरेन्द्र कुमार सिंह निवासी कमरथू थाना गायघाट जनपद मुजफ्फरपुर प्रान्त विहार की कार से कुल 638 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।जिसकी अनुमानित लागत दो लाख रुपये के करीब बताई जा रही है।तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से चार अदद ए0टी0एम0 विभिन्न बैंक व एक कूटरचित पहचान पत्र रेजीमेन्ट कोर शाखा नेवी का भी बरामद हुआ है।इसे गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध मु0अ0सं0 13/21धारा 170/ 420/ 467/ 468, 60/72 आबकारी अधिनियम व 63/65 कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

बॉक्स
पूरी योजना के साथ शराब तस्करी करते है ये तस्कर

बिहार में शराब बंदी चल रही है।लेकिन वहां शराब की आपूर्ति लगातार जा रही है।तस्कर बिहार तक शराब पहुंचाने के लिए पूरी योजना बनाकर चलते है।कभी करें द्वारा तो कभी वीआईपी वाहन से तस्करी करते पकड़े जाते है।मंगलवार को पटरंगा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तस्कर ने भी पूरी योजना के साथ शराब को बिहार ले जा रहा था।पुलिस की आंख में धूल झोंकने के लिए उसने गाड़ी के आगे व पीछे दोनों नम्बर प्लेट अलग अलग लगाए थे।और स्वंय नेबी के कमांडर का पास दिखाते हुए अवैध शराब को लेकर अयोध्या जिले में प्रवेश किया।लेकिन पुलिस की मजबूत सूचना तंत्र के आगे उसकी एक न चली और सलाखों के पीछे जाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News