अयोध्या : हाइवे पुलिस चौकी पटरंगा पर तैनात सिपाही पर कैची से हमला कर लहूलुहान करने का गंभीर आरोप
सिपाही आकाश की सफाई युवक ने खुद कैंची से अपना हाथ काट लिया है।
पटरंगा थाने के जरैला बाजार में की शाम को हुई घटना,मामले की जांच शुरू
पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा थाना क्षेत्र के जरैला बाजार में बुधवार की शाम को हुई एक सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मारपीट के मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस व पुलिस के बीच झड़प हो गई।इसी बीच खून से लथपथ आरोपी युवक ने हाइवे पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही पर गाली गलौज के दौरान कैंची से हमला करने का गंभीर आरोप लगा दिया।हालांकि हमले के आरोपी सिपाही ने मामले को मनगढ़ंत व निराधार बताया।उक्त मामले में सीओ रूदौली डा0 धर्मेन्द्र यादव ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि युवक द्वारा स्वयं कैंची से अपने हाथ को लहूलुहान कर सिपाही पर फर्जी आरोप लगा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला तालाब में मछली मारने को लेकर कई दिनों से चल रहा है।जिसमें पटरंगा थाना क्षेत्र के रजानगर समीप मोहनलाल पुरवा गांव के निवासी दिव्यांग रिजवान अहमद ने तहरीर दिया था कि उसी के गांव निवासी प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा उसके तालाब से मछली पकड़ लेते हैं मना करने पर मारपीट पर उतर आते हैं।उक्त मामले में हाइवे चौकी प्रभारी द्वारा कांस्टेबल आकाश कुमार को मौके की जांच व आरोपी युवक को चौकी पर लाने के लिए भेजा गया।युवक प्रमोद वर्मा का आरोप है कि सिपाही आकाश जांच के नाम पर उसके घर पहुंच परिजनों को गाली गलौज दिया वहां से निकलने के बाद हाइवे पर एक नाई के दुकान पर पहुंचे जहां प्रमोद दाढ़ी बनवा रहा था।प्रमोद का आरोप है कि सिपाही आकाश नाई की दुकान पर पहुंचते ही उसे गाली व मारने पीटने लगे।कारण पूंछने पर आक्रोशित सिपाही ने कैंची लेकर हमला उस पर हमला कर लहूलुहान कर दिया।सिपाही के हमले में घायल युवक के हाथों से खून बहता देख लोगों के होश उड़ गए।बाद में पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी खैरनपुर रुदौली ले गये जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल अयोध्या के लिए कर दिया ।घायल प्रमोद के भाई बृजेश कुमार ने बताया कि हमारे भाई के हाथ में कुल 27 टांके लगे हैं।घायल ने आरोपी सिपाही आकाश, रिजवान व एक अन्य के विरुद्ध जानलेवा हमला करने व मोबाइल फोन ,दो हजार रुपये छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए थाना पटरंगा व सीओ रुदौली के यहां तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी हैं।वहीं इस सम्बंध में आरोपी सिपाही आकास कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जब मैं पकड़ने के लिए गया तो उसने हमसे कहा कि आप के हिम्मत नहीं कि मुझे थाने ले जा सके।और इसी दौरान हाथ काटकर आरोप।लगाने लगा।सीओ रूदौली डा0 धर्मेन्द्र यादव ने बताया युवक प्रमोद ने पुलिसकर्मी पर मनगढंत आरोप लगाया है।फिरहाल मामले की जांच एसओ पटरंगा को सौंपी गई।जांच में सिपाही पर दोष सिद्ध होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।