अयोध्या : न पुलिस न जुलूस शांति पूर्ण ढंग से विसर्जित हुई दुर्गा प्रतिमा

0

मवई(अयोध्या) ! विकासखण्ड मवई के गायत्री नगर पटरंगा में स्थित दुर्गा प्रतिमा ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी की अगुवाई में डिग्घी धाम में विसर्जित हुई।इसके अलावा जिले के सीमा पर स्थित रामसनेहीघाट में भी दो करीब दस प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ।
बताते चले कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर मवई क्षेत्र में स्थापित की प्रतिमाओं का विसर्जन तीन दिनों तक चलता है।विसर्जन के प्रथम दिन क्षेत्र की लगभग एक दर्जन प्रतिमाएं विसर्जित हुई।विसर्जन यात्रा के दौरान आयोजकों व दुर्गा पूजा समितियों द्वारा शासन की गाइड लाइन का पूर्णतयः पालन किया गया।

विसर्जन यात्रा का आलम ये रहा कि न माइक न बाजा,न रंग न गुलाल,न पुलिस न जुलूस।सिर्फ एक वाहन पर प्रतिमाओं को रखकर श्रद्धालु जय माता दी का नारा लगाते हुए सीधे घाट पहुंचे और प्रतिमाओं का विसर्जन किया।सोमवार की सुबह 11 बजे गायत्रीनगर निवासी रिटायर्ड फौजी राम नरेश तिवारी के संरक्षण में रखी गई दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा निकाली गई।यात्रा महज कुछ ही समय मे डिग्घी धाम पहुंची।जहां आचार्य ओम प्रकाश मिश्र द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया।यात्रा में जितेंद्र शुक्ल देवेंद्र शुक्ल विजय मिश्र राम आसरे महेश गुप्ता शिव प्रकाश मिश्र रमेश मिश्र अनूप मिश्र नवदीप तिवारी कुलश्रेष्ठ तिवारी अंजुल शुक्ल धोनी तिवारी रिशु आदि लोग सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News