हरदोई : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,परिजनों ने जताया हत्या की आशंका
विपिन मिश्र-ब्यूरो रिपोर्ट
हरदोई ! जिले के थाना टडियावा अंतर्गत गांव शंकरपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों को आशंका है कि पुरानी रंजिश से खार खाये गांव के कुछ लोगों ने मिलकर उसके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी है।मामले की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कपिल सिंह, क्षेत्राधिकारी राकेश सिंह विशिष्ट, थानाध्यक्ष शिव शंकर सिंह,चौकी प्रभारी संजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।और पूँछताक्ष के बाद शव का पंचनामा कर उसे पोस्मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जानकारी के मुताविक शंकरपुर गांव के एक परिवार में सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब घर वालों ने रमेश को चारपाई पर मृत पाया।मृतक रमेश के भाई राजेश ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि गांव के ही रहने वाले उदयराज,आशीष और सतेंद्र ने लगभग पांच माह पूर्व रमेश पर नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मुकदमा लिखवाया था।जिसके चलते रंजिश भी चल रही थी।पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर तीनों को हिरासत में ले लिया है।मृतक की 5 बहने हैं पांचों बहनों की शादी हो गयी है।मृतक की पत्नी का बहुत पहले ही स्वर्गवास हो गया है।इस समय परिवार में एक 9 वर्ष की पुत्री,छोटा भाई राजेश व माँ मौजूद है।अपर पुलिसअधीक्षक कपिल सिंह ने बताया कि मृतक की मां के अनुसार लगभग 6 माह पूर्व मृतक पर गांव के ही कुछ लोगों द्वारा मुक़दमा लिखाया गया था जिसके चलते उन्ही लोगों पर परिजनों को हत्या करने की आशंका है।अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा।जांच चल रही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।