अयोध्या : कैश बैंक ले जाते समय लूटने की योजना बनाते समय तीन गिरफ्तार

0

अयोध्या !पुलिस के मुखबिर तंत्र को बड़ी कामयाबी मिली है। लूट की एक योजना को विफल करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसक पास से तमंचा, चाकू व बिना नम्बर की पल्सर मोटर साइकिल मिली है। एक कम्पनी का कैश बैंक में जाते समय उसे लूट की योजना के तहत आरोपी खड़े थे। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।जीआईसी ओवरब्रिज तिराहे के पास से पुलिस ने रितिक पाण्डेय पुत्र सूर्यनरायन पाण्डेय निवासी बिल्हरघाट थाना महराजगंज जनपद अयोध्या, रोशन सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी नारा, थाना महराजगंज, प्रवीण सिंह उर्फ टनटन पुत्र राजेश सिंह निवासी कामापुर थाना महराजगंज को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड जनौरा कम्पनी का पैसा लूटने के उद्देश्य से एकत्र हुए थे।पकड़े गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया कि एग्रो एक्सपोर्ट लिमिटेड, जनौरा कम्पनी का कैश जो एचडीएफसी बैंक सिविल लाइन में जमा करने हेतु जाता है उसकी रेकी कर आज रास्ते में ही लूटने के उद्देश्य से अन्य पाँच साथियों के साथ एकत्र होकर घटना को अंजाम देने वाले थे। इसके अतिरिक्त जय हनुमान प्लाईवुड फैक्ट्री गद्दोपुर थाना कैण्ट, अयोध्या में भी इनके द्वारा कैश लूटे जाने की योजना बनाई गई थी, किन्तु पुलिस की सतर्कता के कारण समय रहते घटना से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News