अयोध्या : अबैध शराब के विरुद्ध पटरंगा पुलिस ने चलाया अभियान,कई हिरासत में

0

आधा दर्जन गांवो में थानाध्यक्ष के साथ टीम ने की छापेमारी

55 लीटर अबैध शराब के साथ लहन बरामद,दो महिला सहित सात गिरफ्तार

पटरंगा(अयोध्या) ! एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर एसओ संतोष कुमार सिंह की अगुवाई में पटरंगा पुलिस ने गंदे धंधे अवैध शराब के विरुद्ध पूरी रात अभियान चलाया।एसओ की अगुवाई में थाने के सभी हल्का क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवो में छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने दो महिला सहित सात लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 55 लीटर अवैध शराब के साथ करीब एक कुंतल लहन भी बरामद किया।जबकि छापामार अभियान की भनक लगते ही कई अवैध शराब का निर्माण करने वाले कारोबारी घर द्वार छोड़ फरार रहे।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के साथ टीम में एसएसआई रमेश पांडेय,एसआई अमरनाथ यादव सुधीर यादव पंकज सिंह कांस्टेबल सुनील कुमार अब्दुल हमीद राम किशुन ने शुक्रवार के देर रात मुखविरों को सक्रिय करते हुए थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक गांवो में छापेमारी की।पुलिस के छापामार कार्रवाई में लगभग पांच गांवो से दो महिला सहित सात लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 55 लीटर अवैध शराब बरामद किया है।साथ ही एक कुंतल लहन भी बरामद किया।जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट करता दिया गया।एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब के साथ हिरासत में लिए गए लोगों में सुनील रावत पुत्र मनीराम ग्राम बाजिदपुर 10 लीटर,लल्लू रावत पुत्र राम आधार ग्राम मखदूमपुर 5 लीटर,पांचू रावत पुत्र श्यामलाल ग्राम गंजकरी 5 लीटर छाया देवी पत्नी मंगली रावत ग्राम बाजिदपुर 10 लीटर,रामावती पत्नी स्व0 बुद्धू रावत ग्राम बाजिदपुर 10 लीटर,अलखराम पुत्र राम खेलावन ग्राम कोटवा 5 लीटर,राम प्रकाश रावत पुत्र रामपाल ग्राम बाकरपुर 10 लीटर सामिल है।इन सभी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 एक्साआइजेड का मुकदमा दर्ज कर सख्त हिदायत देते हुए निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News