रायबरेली:नवाबी ठाठ कलेक्ट्रेट में चपरासी से पैर दबवाते ‘साहब’ कैमरे में कैद!

0

रायबरेली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adiytanath) ने जहां कार्यालयों में धूम्रपान तक निषेध कर दिया है और कार्यालयों में सुचारू रूप से कार्य करने की हिदायत दी है. बावजूद उसके सूबे के मुखिया के मंशा को दरकिनार कर कर्मचारी कार्यालय में अपनी मनमानी चलाने में आमादा हैं. ऐसा ही कुछ मामला रायबरेली जिला कलेक्ट्रेट में सामने आया जो पूरे जिले में चर्चा का केंद्र बना है. दरअसल, कलेक्ट्रेट के नाजिर पवन श्रीवास्तव अपने कार्यालय में अपनी उम्र से बड़े चपरासी से पैर दबवाते हुए कैमरे में कैद हो गए. जिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित नजारत में तैनात नाजिर के पैर दबावाने की चर्चे पूरी कलेक्ट्रेट में आम है.

बताया जाता है कि नजारत में तैनात नाजिर पवन कुमार श्रीवास्तव अपने ही कार्यालय में चपरासी राम लखन से पैर दबवा रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर कैमरे पर पड़ी तत्काल बेंच पर लेटे नाजिर ने चपरासी को अपने से दूर कर दिया. फिर उठ कर कार्यालय से बाहर जाने लगा. जब उससे पूछा गया कि आप ने शराब पी रखी है तो इस पर ज्यादा कुछ जवाब भी नाजिर नहीं दे पाया. इस मामले पर जब अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम अभिलाष से बात की गई तो उन्होंने नजारत के मामले को सिटी मजिस्ट्रेट के अंडर में बताया. जबकि सिटी मजिस्ट्रेट ने अपर जिलाधिकारी को ही बयान देने का अधिकारी कहा है. फिलहाल, इस संवेदनशील मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन कलेक्ट्रेट की तस्वीरे पूरी कहानी खुद बयां कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News