अयोध्या : भाजपा नेता एवं प्रधान हत्याकांड में चार गिरफ्तार, आला कत्ल बरामद-पलिया गोलीकांड
पलिया गोलीकांड में नान्ह यादव को खुद की गोली लगने की पुष्टि। जबकि प्रधान को मारी नान्ह यादव के बेटे अंकित ने गोली।
अयोध्या ! इनायतनगर थाना क्षेत्र के पलिया प्रताप शाह के ग्राम प्रधान एवं भाजपा नेता जय प्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है।साथ ही हत्या का षड़यंत्र रचने वाले अभियुक्त व घटना में प्रयुक्त दो देशी तमन्चा,कुल्हाड़ी,दो जिन्दा कारतूस तथा दो खोखा भी बरामद हुआ है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि 18 मई को पलिया प्रताप शाह के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने वालो की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के नेतृत्व में इंस्पेक्टर इनायतनगर व क्राईम ब्रान्च एसओजी टीम प्रभारी की संयुक्त पुलिस टीमें गठित की गयी थी।उन्होंने बताया कि दिनाॅक 23 मई को इंस्पेक्टर इनायतनगर व स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीमों के साथ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चर्चा कर रहे थे।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में शामिल अभियुक्त भाऊपुर तिराहे पर कहीं जाने के लिए खड़े हैं। एसएसपी के अनुसार पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुॅचकर दोनों टीमों द्वारा घटना में शामिल चार अभियुक्त अंकित यादव, रजनीश उर्फ रज्जन तिवारी, सौरभ यादव व रामदीन उर्फ बीरू को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गये अभियुक्तों ने बताया कि राम पदार्थ उर्फ नान्ह यादव और ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह के बीच चुनावी रंजिश थी।इसी वजह से राम पदार्थ यादव उर्फ नान्ह यादव व अपने बेटे अंकित यादव व अन्य दोस्तों के साथ मिलकर ग्राम प्रधान की हत्या की साजिश रची थी। बताया कि 18 मई को गाॅव में हो रही पंचायत के दौरान राम पदार्थ यादव व ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह के बीच वाद-विवाद होने लगा। राम पदार्थ यादव के द्वारा ग्राम प्रधान को गोली मारने का प्रयास किया गया तभी प्रधान ने राम पदारथ को पकड़ लिया।दोनों गुत्थम-गुत्था हो गए और नान्ह के असलहे की गोली उसको स्वयं को लग गयी। उसी दौरान अंकित यादव ने प्रधान पर तमन्चे से फायर झोंक दिया।अंकित के साथी बीरू द्वारा कुल्हाडी के वार से मौके पर ही प्रधान जय प्रकाश सिंह की हत्या कर दी गयी।हत्यारे मौके से फरार होकर हत्या में प्रयुक्त हथियारों को अहिरन का पुरवा से पहले स्थित बाग की घनी झाडियों में छुपा दिया था। जिसे गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्तों द्वारा बरामद कराया गया। बरामद हथियारों को वैलेस्टिक जाॅच हेतु फारेन्सिक लैब भेजा जा रहा है। अन्य इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों को समायोजित करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है तथा हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी की गयी है।इनायतनगर पुलिस व एसओजी टीम ने अंकित यादव पुत्र राम पदारथ यादव उर्फ नान यादव निवासी पलिया प्रताप शाह, रजनीश उर्फ रज्ज्न तिवारी पुत्र शिव कुमार निवासी पूरे गुरूबक्श पलिया प्रताप शाह थाना इनायतनगर, सौरभ यादव पुत्र दुर्गा प्रसाद यादव निवासी गोकुला थाना कुमारगंज, रामदीन उर्फ बीरू पुत्र उदल बनराजा निवासी पलिया प्रताप शाह थाना इनायतनगर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, उप निरीक्षक अभिषेक सिंह, एसओजी टीम प्रभारी, उप निरीक्षक उपेन्द्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, उप निरीक्षक शिवानन्द यादव सहित इनायतनगर थाने के अन्य सिपाही, एसओजी सिपाही व सर्विलांस टीम का सहयोग रहा। एसएसपी ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी करनेवाली पुलिस टीम को 20,000/रू0 का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है।