अयोध्या : हम लोगों ने ठाना है कोरोना को हराना है केशर सिंह

0

प्रधान प्रतिनिधि केशर सिंह द्वारा कराया जा रहा गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य व क्वारेनटाईन की व्यवस्था।रुदौली(अयोध्या) ! विश्व में फैली कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रधान प्रतिनिधि केशर सिंह द्वारा सम्पूर्ण ग्राम पंचायत अमराईगाँव में कराया जा रहा सैनिटाइजेशन का कार्य। यह अभियान दुल्लामऊ, पूरे पुन्नी, पूरे जगेसर, पूरे मुक्ता, लोधौरा, पूरे शीतल सिंह, पूरे सरनाम सिंह व अमराई गाँव में पिछ्ले कई दिनो से चल रहा है।प्रधान प्रतिनिधि ने लोगों को इस महामारी से बचाव करने के लिये एक विशेष प्रकार की क्षेत्र वासियों के लिए टीशर्ट भी छपवाई है जिस पर लिखा है *”हम लोगों ने ठाना है कोरोना को हराना है”* जिसको वह खुद भी पहनकर गाँव गाँव व घर घर करवा रहे दवा का छिड़काव।गाँव के हर एक दरवाजे, कोनों व गलियों में सोडियम क्लोराइड व नालियों में कराया जा रहा दवा का छिड़काव। तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बाहर से आने वाले युवकों के लिये क्वारेनटाईन करने हेतु व्यवस्था भी करायी गई। जिससे इस महामारी को क्षेत्र व ग्रामसभा में फैलने की आशंका से लोगों को बचाया जा सके।श्री सिंह ने बताया हमारा प्रयास अपनी ग्रामसभा के लिए सदैव सार्थक व साकारात्मक रहा है और आगे भी हर संभव रहेगा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से क्षेत्र व जनपद के संपूर्ण ग्राम प्रधानों से बढ़-चढ़कर अपने क्षेत्र व गाँव के लोगों को लॉकडाऊन व धारा 144 का पालन करते हुए इस महामारी से बचाव के लिये सेनीटाइज करने व इस महामारी से हरसंभव बचाव करने हेतु जागृत करने की अपील की। तथा उन्होने यह भी कहा अगर किसी भी व्यक्ति को इस दौरान खाने पीने या आर्थिक समस्या आती है तो आगे आकर इस मुस्किल घड़ी में उसकी मदद करने की भी अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News