अमेठी : मामूली विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर किया ताले से प्रहार,उपचार के दौरान हुई मौत
शुक्ल बाजार(अमेठी) ! पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के दौरान आक्रोशित पति ने पत्नी के सिर पर ताले से प्रहार कर दिया।जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन फानन उसे लेकर सीएचसी गए।जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया।ट्रामा सेंटर ले जाने के दौरान पत्नी की मौत हो गई।मृतका की ननद की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शुकुल बाजार क्षेत्र के जैनमगंज कस्बा निवासी सिराजुद्दीन व उसकी 36 वर्षीय पत्नी रोशनी बानों के बीच रविवार की सुबह लगभग 11 बजे किसी बात को लेकर विवाद होने लगा।विवाद के दौरान पति सिराजुद्दीन ने घर में रखे बड़े ताले से रोशनी के सिर पर वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गई। पास पड़ोस के लोगों ने डायल 112 पर काल कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल रोशनी को सीएचसी ले गई। जहां से डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में हैदरगढ़ के पास उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संबंध में एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतका की ननद शहनाज बानो की तहरीर पर सिराजुद्दीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अगर मृतका के मायके वालों की तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो उसके अनुसार मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।