Ayodhya:पटरंगा मंडी में गुरुजी क्लासेज का भव्य शुभारंभ

मवई(अयोध्या) ! पटरंगा मंडी में सोमवार को गुरुजी क्लासेज कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया।मौके पर सेंटर के संचालक अनूप मिश्रा ‘गुरु जी’ ने कहा कि पटरंगा क्षेत्र में वर्षो से छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कोई कोचिंग संस्थान नहीं था।जिससे विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही थी।इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर क्षेत्र के अनुभवी शिक्षकों के सहयोग से गुरु जी कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है।जिसमें विद्यार्थियों को कम खर्च में मैट्रिक, इंटर, नवोदय, सैनिक स्कूल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कुशल शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी।ताकि क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा हासिल कर बड़े मुकाम तक पंहुचाया जा सके।इस अवसर पर संस्था प्रमुख एडवोकेट नरेंद्र बहादुर शुक्ल,देवेंद्र शुक्ल जितेंद्र शुक्ल विजय मिश्र रमेश मिश्र विपुल शुक्ल अर्पित मिश्र विवेक मिश्र अमित कुमार विवेक कुमार बृजेश गुप्त मुज्तबा खा शरिक खा जितेंद्र यादव राकेश यादव अम्ब्रेश यादव रमेश यादव मो0 अहमद आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,एसआई पवन राठौर,अभिषेक त्रिपाठी,सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा,संतोष तिवारी,वन क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश, डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी नरेंद्र राव, सैय्यद ततहीर अहमद,मास्टर उजैर अहमद,मास्टर धर्मेंद्र सिंह हनुमत शुक्ल,व महेश गुप्त आदि लोग मौजूद रहे।
