अयोध्या :उपनिरीक्षक इनरु प्रसाद यादव का हार्ट अटैक पड़ने से निधन

पुलिस विभाग व शुभचिंतको में शोक की लहर
रुदौली(अयोध्या) ! रूदौली सर्किल पर तैनात रह चुके उप निरीक्षक इनरु प्रसाद यादव (आई पी यादव)का दिल का दौरा(हार्ट अटैक)पड़ने के कारण निधन हो गया।जिससे पुलिस विभाग व उनके शुभ चिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।श्री यादव लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज भी चल रहा था जानकारी के अनुसार शुजागंज चौकी प्रभारी नयागंज चौकी प्रभारी भी रह चुके हैं।यही नहीं अयोध्या जनपद के रौनाही थाने पर इससे पहले दो बार उप निरीक्षक के पद पर तैनात रह चुके है।निधन होने से पूर्व इस समय उनकी तैनाती नगर कोतवाली पर थी।
