अयोध्या :मवई-खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला रेत कर हत्या

आवारा पशुओं से खेतो की रखवाली करने गए 60 वर्षीय किसान की अज्ञात हत्यारो द्वारा गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई ।घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।घटना अयोध्या जनपद के मवई थाना क्षेत्र के पूरे वैसन मजरे कसारी गांव की है ।जहां के निवासी राजबली निषाद पुत्र श्री रोज की भांति गांव के कुछ दूरी पर ही स्थित अपने खेतों की रखवाली करने के लिए रविवार की रात्रि लगभग नौ बजे घर से निकले थे।सुबह जब देर तक घर वापस नही पहुचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी ।खेत पहुचने पर लोगो को राज बली का रक्त रंजित शव चारपाई पर बरामद हुआ।किसी ने बड़ी ही बेहरमी से युवक की गला रेत कर हत्या की है ।शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया ।घटना की सूचना मिलते ही सीओ डा धर्मेन्द्र यादव ,मवई थानाध्यक्ष विनोद कुमार सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स पहुँच कर घटना के कारणों के जांच में जुट गई है।सीओ ने बताया शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । घटना की गहराइयों से पुलिस द्वारा जांच की जा रही है बहुत जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
