पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र का अपमान : हरिओम

*पत्रकारों पर हमला लोकतंत्र का अपमान : हरिओम*
सोहावल – अयोध्या । थाना इनायतनगर के हल्ले द्वारिका ग्राम प्रधान देव शरण यादव की हत्या के बाद उपजे तनाव के बाद आरोपी पक्ष का घर जला देने तथा आरोपी जाति के कई ब्राह्मणों का सामूहिक घर जला देने उनकी ट्रैक्टर एवं मोटरसाइकिल सहित सारी गृहस्थी नष्ट भष्ट कर देना घटना का कवरेज करने गए पत्रकारों के साथ मारपीट करना उनका मोबाइल आदि तोड़ देना यह कहां का इंसाफ है । इस प्रकरण की हर हाल में जांच कर रपट दर्ज कर पीड़ित परिवारों को व पत्रकारों को भी न्याय मिलना ही चाहिए । यह बातें जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी युवा उद्यमी हरिओम तिवारी ने बताते हुए कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं यदि इनके ऊपर भी हमला होगा इनको काम नहीं करने दिया जाएगा तो लोकतांत्रिक व्यवस्था कैसे चल पाएगी तिवारी ने इस बात पर सबसे ज्यादा दुख व्यक्त किया पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद पत्रकारों पर हमला किया गया यह बेहद ही चिंताजनक है मिल्कीपुर सीओ कार्यालय पर पत्रकारों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को अपना खुला समर्थन देते हुए तिवारी ने शीघ्र ही इस प्रकरण की रपट दर्ज कर दोषियों को सजा तथा पत्रकार को मुआवजा देने की मांग की ।
