अयोध्या :”खुशियां बदली मातम में”कुमारगंज में सनसनीखेज वारदात,बारात लेकर आये दूल्हे की जनवासे में हत्या।
फोटो-घटनास्थल पर मौजूद इलाकाई पुलिस
अयोध्या ! शादी की बज रही शहनाइयाें के बीच लघु शंका के लिए गए दूल्हे को दुल्हन के प्रेमी ने नुकेलेदार धारदार औजार से गोद कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी।घायल अवस्था में दूल्हे को लेकर उसके परिजन सीएचसी खण्डासा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताविक कुमारगंज थाना क्षेत्र के तिंदौली गाँव में इनायतनगर थाना क्षेत्र के महुलहारा गांव से बड़ी धूमधाम से बारात आई थी।जहां द्वार पूजा आदि के बीच शादी की शहनाइयां बज रही थी।बाराती भोजन कर चुके थे और दूल्हे को भोजन कराने की व्यवस्था हो रही थी।तभी रात में लगभग 11.00 बजे दूल्हे को अचानक लघुशंका लगने पर वह अपने एक साथी के साथ बगल निर्जन स्थान पर चला गया।यहां पर दुल्हन के कथित प्रेमी सिन्टू और लड्डू ने अपने एक अन्य साथी के साथ उसकी नुकेले धारदार औजार से गोदकर हत्या कर दी। घायल दूल्हे को लेकर परिजन सीएचसी खण्डासा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बराती और घराती पक्ष में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मृतक का नाम सुरेन्द्र बताया जा रहा है जो रामदयाल का पुत्र था और इनायतनगर थाना क्षेत्र के गांव महुलारा का रहने वाला था।सीताराम की लड़की से शादी तय हुई थी सीताराम के घर तिंदौली बारात आई थी।