July 17, 2025

VIDEO:आजम खान ने मर्यादा लांघी, जयाप्रदा का नाम लिए बगैर बोले- मुझे पता था इनका अंडरवियर खाकी रंग का है

picsart_04-15-124773218658044485690.jpg

रामपुर: समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार आजम खान के विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। इस बार आजम खान ने भाषा के निम्नतम स्तर को क्रास करते हुए भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ ऐसा बयान दिया है जो उनकी मानसिकता को प्रदर्शित करता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में रामपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जयाप्रदा का नाम लिए बगैर उन पर जमकर निशाना साधा।

आजम खान ने कहा, ‘मैं आपसे सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, लहू पिया, जिसकी उंगली पकड़कर हम रापुर में लाए। रामपुर की गलिया, रामपुर की सड़कों की पहचान कराई, किसी का कांधा नहीं लगने दिया उसके शरीर से आप गवाही दोगे…छूने नहीं दिया, गंदी बात नहीं करने दी…आपने दस साल अपना प्रतिनिधित्व कराया। मगर आपमें और मुझमें क्या फर्क है?… रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालो…उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वो खाकी रंग का है।’

एसपी नेता आजम खान के अपमान जनक बयान के बाद रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा से जब आजम खान के बयान के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती उन्होंने क्या कहा।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि यह बयान बिल्कुल अपमानजनक है। आजम खान हमेशा से महिलाओं के प्रति अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग स्वत: संज्ञान लेगा। उन्हें नोटिस भेजेगा। चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि उसे चुनाव लड़ने से रोका जाए।

भारतीय जनता पार्टी ने आजम खान के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूपी भाजपा प्रवक्ता डॉ. चंद्रमोहन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘बेहद घृणित और शर्मनाक टिप्पणी।राजनीति का स्तर इससे ज्यादा नीचे नही जा सकता।आज़म खां और उनकी #समाजवादीपार्टी का असली चेहरा यही है जिसमें वह मर्यादा भूलकर महिलाओं के प्रति अपनी असली सोच जाहिर कर रहे हैं। जयाप्रदा जी के प्रति इस अभद्र टिप्पणी पर सुश्री मायावती भी अपना नजरिया बताएं’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading