अयोध्या ! 29 मार्च को अमेठी से अयोध्या आएंगी प्रियंका गांधी, ये है शेड्यूल

अयोध्या। 29 मार्च को 11 बजे अयोध्या जनपद में प्रवेश करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा।अमेठी से पहुंचेगी अयोध्या।कुमारगंज से हनुमानगढ़ी तक 9 जगहों पर लोगों से बातचीत करेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा। तीन जगहों पर होगी नुक्कड़ सभा ।
ये रहा शेड्यूल।
11 बजे कुमारगंज में होगा स्वागत।11:15 पर पहुंचेगी सिधौना। सिधौना में होगी नुक्कड़ सभा। 11:45 पर पहुंचेगी अटका हरदोईया। 12:45 पर पहुंचेगी आदिलपुर। होगी नुक्कड़ सभा। 1:30 पर पहुंचेगी नववा कुआं। होगी नुक्कड़ सभा। 2 बजे पहुंचेगी मऊ शिवाला के सनबीम स्कूल।बच्चों से करेंगी संवाद। 2.40 पर पहुंचेगी नवीन मंडी चौराहा। लोगों से करेगी मुलाकात। 3:30 पर पहुंचेगी शहर की रीडगंज चौराहे पर। किन्नर गुलशन बिंदु करेंगी स्वागत। 4:30 पर पहुंचेगी हनुमानगढ़ी।हनुमानगढ़ी का करेंगी दर्शन। दर्शन के बाद लखनऊ एयरपोर्ट के लिए होंगी रवाना।
