लोकसभा चुनावःमायावती ने बनाया भतीजे आकाश को स्टार प्रचारक

0

लखनऊ
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) लोकसभा चुनाव को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। बीएसपी सुप्रीमो ने बीस स्टार प्रचारक बनाए हैं जिसमें उनके भतीजे आकाश का नाम भी है। लिस्ट में पहले नंबर पर मायावती जबकि दूसरे नंबर पर सतीश चंद्र मिश्रा का नाम है। आकाश आनंद कुछ दिनों पहले ही विदेश से पढ़ाई करके लौटे हैं और मायावती के साथ जुड़कर राजनीति के गुर सीख रहे हैं।
बीते दिनों मायावती के साथ अचानक तस्वीरों में एक युवा चेहरा नजर आया। इस युवा चेहरे पर बात उठी तो पता चला कि वह कोई और नहीं मायावती के भाई का बेटा आकाश आनंद है। लंदन से एमबीए की पढ़ाई पूरी करके लौटे आकाश अपनी बुआ के साथ जुड़कर राजनीति के गुर सीख रहे हैं। बीते दिनों मायावती नेआकाश के राजनीति में आने घोषणा भी की थी।

बीएसपी की लिस्ट में मायवती के भतीजे आकाश आनंद का नाम सबसे खास माना जा रहा है। इतना ही नहीं लिस्ट में जिन भी स्टार प्रचारकों का नाम है, आकाश उनमें सबसे युवा चेहरा हैं। दूसरे नंबर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का नाम है।

ये हैं बीएसपी के स्टार प्रचारक
मायावती, सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, आरएस कुशवाहा, समसुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, नरेश गौतम, सुरेश कश्यप, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्वर प्रसाद, राजकुमार, प्रेमचंद्र गौतम, सतपाल पीपला, कमल सिंह राज, मुरारी लाल केन, दिनेश काजीपुर, रवि जाटव, रणविजय सिंह और पूजन प्रसाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News