July 15, 2025

अब ग्राम पंचायतें कराएंगी आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण

anganwadi_indore_mp_2017317_102311_17_03_2017_s.jpg

अयोध्या। अब गांवों में बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण ग्राम पंचायतें कराएंगी। अब तक इसका निर्माण कराए जाने की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा (आरईएस) के पास थी। चालू वित्तीय साल में दो चरणों में जिले को कुल 48 आंगनबाड़ी केंद्र मिले हैं। इस पर कुल तीन करोड़ 62 लाख रुपये खर्च होंगे।अब तक आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के पास थी लेकिन विभाग के पास अन्य कामों की वजह से यह निर्माण कार्य लेटलतीफी का शिकार हो रहे थे। इसी के मद्देनजर प्रदेश शासन अब आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंप दी है। ग्राम पंचायतें इनका निर्माण तीन विभागों के पैसे से कराएंगी।इनमें केंद्र का ढांचा खड़ा करने के लिए मनरेगा से 4.49 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। लकड़ी और फिनिशिंग के काम के लिए बाल विकास विभाग से प्रत्येक केंद्र का निर्माण कराए जाने के लिए दो लाख रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से दिए जा रहे हैं। बाकी के कार्य के लिए ग्राम पंचायतों के राज्य वित्त आयोग के पैसे से प्रत्येक केंद्र को 1.06 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।जिले को पहले चरण में 19 आंगनबाड़ी केंद्र मिले थे। दूसरे चरण में कुल 29 आंगनबाड़ी केंद्र जिले को मिले हैं। पहले चरण में मिले 19 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जबकि दूसरे चरण के 29 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्ययोजना तैयार करके काम शुरू कराए जाने की तैयारी है।प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराए जाने के लिए ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 19 केंद्रो पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है अन्य केंद्रों पर निर्माण कराए जाने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading