UP बजट सत्र : हंगामे के दौरान सदन में बेहोश हुए सपा विधायक, फेंके गए राज्यपाल पर कागज के गोले

0

UP विधान मंडल के दोनों सदनों का बजट सत्र आज राज्यपाल रामनाइक के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. UP के राज्यपाल ने दोनों सदनों (विधान सभा और विधान परिषद) के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों और किए गए विकास कार्यों को उनके समक्ष रखा. इस दौरान विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा किया साथ ही उनपर कागज़ के गोले फेंके. बावजूद इससे परेशान हुए राज्यपाल अभिभाषण पढ़ते रहे.

सदन में इस हंगामे के दौरान सपा विधायक सुभाष पासी बेहोश होकर गिर पड़े. उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. बजट सत्र शुरू होने से पूर्व सपा-बसपा ने मिलकर सदन के बाहर हंगामा किया. इस दौरान सपा नेता आजम खान और नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी भी मौजूद रहे.

सपा नेता आजम खान ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया. यह सत्र ऐसे वक्त में हो रहा है जब लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है और विपक्षी दलों में एका बढ़ रहा है. बसपा-सपा का गठबंधन का ऐलान हो चुका है. इस माहौल का असर सदन के बाहर ही देखने को मिल रहा है.

योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि सरकार अगले वित्त वर्ष के लिए अपना बजट सात फरवरी को पेश करेगी.

आपको बता दें सत्र 22 फरवरी तक चलना प्रस्तावित है. योगी सरकार का यह तीसरा बजट होगा. लोकसभा चुनाव में अब तकरीबन दो माह रह गये हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि यह बजट आम जनता को राहत देने वाला होगा.

विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान बोले सीएम योगी :-
इस दौरान सीएम योगी ने हंगामे पर बोलते हुए कहा कि इन दलों का यह आचरण लोकतंत्र को कमजोर करता है. यह साबित करता है कि विपक्ष का लोक तंत्र पर भरोसा नही है. आज का कृत्य यह साबित करता है कि किस तरह का सिस्टम ये चाहते है. सदन में जब इनका यह हाल है तब बाहर इनका क्या हाल होगा अनुमान लगाया जा सकता है. राज्यपाल की गरिमा के खिलाफ यह कृत्य निदनीय है. राज्यपाल ने सरकार की उपलब्धियो को बताया है. हम उनका स्वागत करते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News