बकरियों को बलात्कार और मुस्लिम महिलाओं को हलाला से बचाना है तो मोदी को जिताएं :कोएना मित्रा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कोएना मित्रा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बकरियों का बलात्कार, लूट और हलाला भारतीयों के लिए एक जीवित बुरे सपने की तरह है, मोदी नहीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये झूठे हाफिज सईद से पैसो की कमाई करने के लिए जानबूझकर अपने देश को बदनाम कर देंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने ये ट्वीट फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है।
कोएना की पीएम मोदी को वोट करने की अपील
दरअसल, फिल्म डायरेक्टर महेश भट्ट ने अंग्रेजी अखबार वाशिंगटन पोस्ट की एक खबर को उसी की हेडिंग लिखकर ट्वीट किया था, जिसपर कमेंट करते हुए कोएना ने पीएम मोदी को वोट करने की अपील की है।
Vote for #NarendraModi !!
Goat Rape, Loot, Halala is a living nightmare for all Indians, Modi isnt. These liars will keep defaming our nation intentionally, just to earn bucks from Hafiz. #India #2019Elections#NarendraModi #LiarJournalist #WashingtonPostLies https://t.co/OpiFBIPIL7— Koena Mitra (@koenamitra) December 8, 2018
इससे पहले भी बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने पीएम मोदी को क्यूट कहने पर अरविंद केजरीवाल की खिंचाई करते हुए ट्वीट किया था कि आप सबसे क्यूट हो। आप अपने क्यूट क्यूट झूठ के लिए लोगों से माफी मांगते रहते हैं। मौन व्रत के बारे में आपका क्या ख्याल है? वैसे यह क्यूट क्यूट मानहानि वाले केस से आपको बचाएगा।
