विद्युत मीटर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले को विधायक गोरखनाथ “बाबा” ने रंगे हाथ पकड़वाया । देखे स्टिंग वीडियो

अयोध्या(फैजाबाद)-:
==============अवैध वसूली पर लगाम लगाने के लिए अब योगी जी के विधायकों ने भी कमर कस ली है।सोमवार को ग्रामीणों की शिकायत पर फ़ैजाबाद जिले के विधायक ने विद्युत मीटर के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक युवक को रंगे हाथों पकड़वाया और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
दरअसल हुआ यूं कि सोमवार की रात मिल्कीपुर विधायक अपने विधानसभा के ग्राम पंचायत सेधूँ तारा में अपने विकास रथ के साथ पहुचे तो विकास के हर एक बिंदु पर चर्चा करते हुए जब बात आती है विधुतीकरण की तो पता चलता है ग्राम पंचायत सेधूँतारा में मीटर लगाने के नाम पर 200 रुपये वसूली होती है जैसे ही सेधूँतारा के निवासी एक व्यक्ति द्वारा ये बात विधायक के समक्ष रखी गई तो विधायक ने तुरंत स्टिंग ऑपरेशन शुरू करते हुए अपने साथ के लोगों को भेज कर घूस लेते मौके पर रंगे हांथों पकड़वा लिया।और फिर क्या था संबंधित फर्म को काली सूची में डालकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा लिख जेल भेजने के कड़ा निर्देश दिया।विधायक गोरखनाथ बाबा ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत यदि कही मिली तो कार्रवाई तय है।चाहे वह जिस विभाग से संबंधित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News