November 6, 2024

बसौड़ी पौधशाला को प्रदेश में एक बार फिर मिलेगा प्रथम स्थान-ओम प्रकाश

0

बाराबंकी से फैजाबाद स्थानांतरित होकर आए ओमप्रकाश को मिली रूदौली वन रेंज की जिम्मेदारी।

चार्ज संभालते ही नवागत रेंजर ने कहा अवैध कटान रोकना व वनभूमि पर हुए अतिक्रमण को मुक्त कराना उनका प्रथम उद्देश्य

मवई(फैजाबाद)!जिले के रूदौली वन रेंज को नया रेंजर मिल गया है।अभी तक ये रेंज फैजाबाद रेंजर के चार्ज में रहा।अब इस रेंज की जिम्मेदारी गैर जनपद से स्थानांतरित होकर आए रेंजर ओम प्रकाश को सौंपी गई है।नवागत क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि बसौड़ी पौधशाला प्रदेश की नंबर वन पौधशाला रही।और इसे पुनः नंबर वन बनाएंगे।
बता दे कि रूदौली में क्षेत्रीय वनाधिकारी रहे आरएस कुशवाहा का विगत माह गैरजनपद सोनभद्र स्थानांतरण हो गया था।इसके बाद प्रभागीय वनाधिकारी डा0 रविकुमार ने फैजाबाद रेंजर वीके सिंह को रूदौली रेंज के अतिरिक्त चार्ज दे दिया था।जो अपना अधिकतम समय अपने रेंज फैजाबाद में देते थे।इस दौरान बाराबंकी के हरख रेंज में तैनात रेंजर ओम प्रकाश का स्थानांतरण फैजाबाद हो गया।जिन्हें रूदौली रेंज की कमान सौंपी गई है।कानपुर जिले के मूल निवासी रेंजर ओम प्रकाश ने मंगलवार को समय से रूदौली रेंज कार्यालय पहुंचे।और सभी वनकर्मियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करते हुए नर्सरी का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय लिपिक का कार्य देख रहे फॉरेस्टर वीरेंद्र तिवारी से रेंज क्षेत्र की सीमा के बारे में जानकारी ली।तत्पश्चात डिप्टी रेंजर सैय्यद ततहीर अहमद को निर्देश दिया कि रेंज कार्यालय में सूचना पट्टिका के अलावा वन ब्लॉकों में रोपण पौधों का प्रजातिवार विवरण का एक बोर्ड लगवाए।नवागत क्षेत्रीय वनाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि रेंज क्षेत्र में प्रतिबंधित वृक्षों की अवैध कटान नही होगी।साथ ही वन स्वरूप भूमि पर हुए अतिक्रमण को भी खाली कराया जाएगा।इन्होंने बताया कि रेंज में स्थित बसौड़ी पौधशाला को एक बार फिर प्रदेश में नंबर वन बनाना इनकी प्राथमिकता में रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading