अश्लील डांस करते हुए 10 बारगर्ल्स के साथ 45 लोग गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने भाईंदर पूर्व के ‘प्राइम’ ऑर्केस्ट्रा बार में अश्लील काम और अश्लील डांस करने के मामले में 10 बारगर्ल्स के साथ ग्राहक, बार कर्मचारी, बार मालिक समेत कुल 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है
मीरा रोड, मुंबई: क्राइम ब्रांच ने भाईंदर पूर्व के ‘प्राइम’ ऑर्केस्ट्रा बार में अश्लील काम और अश्लील डांस करने के मामले में 10 बारगर्ल्स के साथ ग्राहक, बार कर्मचारी, बार मालिक समेत कुल 45 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बार में एक गुप्त कमरा है जहां 6 बारगर्ल्स छुपा कर रखी हुई थी। बार गर्ल्स को जिन हालतों में वहां रखा गया था, उसे देख कर लगता है उनकी जिंदगी खतरे में थी, इस लिए मामला दर्ज किया गया।
मुंबई के पास भाईंदर के औद्योगिक क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास ‘प्राइम’ ऑर्केस्ट्रा बार है। सहायक पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी को यह जानकारी मिली कि इस बार में कुछ अश्लील काम और अश्लील नृत्य का प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजीराव राठोड़ के नेतृत्व में अतिरिक्त अधीक्षक संजय कुमार पाटिल, नवघर पुलिस निरीक्षक राम भाल सिंह, सब-इंस्पेक्टर विजय पाटील के साथ एक पुलिस दल रविवार की रात को इस बार पर छापा मारा
