अमृतसर रेल हादसा: ड्राइवर ने किया सुसाइड? सोशल मीडिया पर फेक तस्वीर वायरल

0

अमृतसर रेल हादसे को लेकर जहां पूरा देश सदमे में है, वहीं एक पुल से फंदे पर लटके शख्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि रेल हादसे के बा7द ट्रेन के ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया। दरअसल, यह दावा सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स की ओर से किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फंदे पर लटके शख्स की तस्वीरों के अलावा, ड्राइवर अरविंद कुमार की ओर से हादसे के बारे में दी गई सभी जानकारियों को ड्राइवर का सूइसाइड नोट बताकर शेयर किया जा रहा है।

इन तस्वीरों में जो शख्स फंदे से लटका हुआ उसने पिंक कलर की शर्ट पहन रखी है। घटनास्थल पर पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखाई दिए जा रहे हैं। यहां ट्रेन ड्राइवर की सुसाइड का दावा करने वाले लोगइस हादसे के लिए नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं

मामले की पड़ताल में पता चला है कि तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा शख्स ट्रेन का ड्राइवर नहीं है। ट्रेन का ड्राइवर तो फिलहाल हादसे की स्वतंत्र जांच कर रही पंजाब रेलवे की हिरासत में है। इसके साथ ही अमृतसर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर अमृत सिंह ने ड्राइवर की सुसाइड की खबरों को गलत बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News