बाराबंकी में धारदार हथियार से काटकर अधेड़ की हत्या
बाराबंकी ! घुंघटेर थाना क्षेत्र के दीनपनाह गांव के समीप शुक्रवार रात बाजार से लौट रहे अधेड़ को पहले से घात लगाए बैठे लोगों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। अधेड़ के साथ आ रहे उसके साथी पर भी हमलाकर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। मौके पर एएसपी ने पहुंचकर नाराज ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। घटना के कारणों का पता नहीं चला।दीनपनाह में रहने वाला संतराम (40) पुत्र पुत्ती यादव सेन्दर गांव के निवासी छत्रपाल के साथ घुंघटेर में लगने वाली साप्ताहिक बाजार गया था। रात करीब आठ बजे संतराम वापस लौट रहा था। गांव से करीब एक किमी पहले अचानक कुछ लोग आ गए और संतराम को मारने पीटने लगे। जब छत्रपाल ने बीचबचाव का प्रयास किया तो हमलावर उस पर भी टूट पड़े। हमलावरों ने संतराम पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ कई वार किए तो वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर भाग गए। हमलावरों के जाने के बाद लहूलुहान छत्रपाल ने किसी प्रकार मोबाइल से गांव में सूचना कर दी। छत्रपाल व संतराम को परिजन व ग्रामीण जिला अस्पताल ले जाने लगे जहां रास्ते में संतराम ने दम तोड़ दिया। संतराम के शव को लेकर कुछ लोग लेकर वापस लौट आए वहीं घायल छत्रपाल को जिला अस्पताल से ट्रामा सेन्टर रेफर किया गया। घटना स्थल पर सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पाकर रात करीब 10 बजे पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा मौके पर ग्रामीणों की मान मनौव्वल करते रहे। घटना के पीछे कारणों का कोई सुराग नहीं लग सका।