रक्षाबंधन से पूर्व सैंपल भरने गई खाद्य विभाग की टीम का व्यापारियों ने किया विरोध,बाजार बंद कर की जमकर नारेबाजी
[अरविन्द शर्मा-ब्यूरो रिपोर्ट]
फिरोजाबाद(यूपी0) ! रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक होने से खाद्य विभाग जगह-जगह पर सैंपलिंग कर रहा है।इसी क्रम में खाद्य विभाग की टीम ने मोहल्ला गंज स्थित हेलो बृजवासी मिष्ठान भंडार पर सैंपल करने के लिए SDM के नेतृत्व में जैसे ही टीम आई उस समय दुकान पर ग्राहकों की संख्या बहुत ज्यादा थी इस कारण से दुकानदार और खाद विभाग की टीम के मध्य एक विवाद हो गया।खाद्य विभाग की टीम ने तुरंत ही पुलिस बुला ली जिसको लेकर व्यापारियों में आक्रोश भड़क गया पूरा बाजार बंद कराकर खाद्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की इसी बीच में सीओ सिटी डॉक्टर अरुण कुमार भी आ गए उन्होंने व्यापारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर नारेबाजी शुरू कर दी।बृजवासी दुकान के स्वामी के पुत्र को अचानक ही बेहोशी हो गई और वह सड़क पर गिर पड़ा इसके बाद और भी मामला भड़क गया पांच थानों का अतिरिक्त फ़ोर्स बुला लिया गया लेकिन फिर भी दुकानदार दुकान खोलने को तैयार नहीं व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी मौके पर पहुंचे उन्होंने इस बात पर आपत्ति की की चंद दुकानों का ही रोज-रोज सैंपल इन की जाती है तथा व्यापार मंडल किसी भी मिलावटखोरों के खिलाफ है लेकिन त्योहारों पर अक्सर यह अधिकारी पैसे वसूलने के उद्देश्य परेशान करने के लिए आते हैं फिलहाल प्रशासन बाजार खुलवाने के लिए प्रयासरत है और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया जा रहा है।